हिसार

आदमपुर में बरसात से टूटा पेड़ : 4 पोल गिरे, जवाहर नगर में पसरा अंधेरा

आज पूरी रात नहीं आयेगी लाइट, मौसम साफ रहा तो कल शाम को आ जायेगी बिजली

आदमपुर,
जवाहर नगर में रेलवे स्टेशन के सामने भारी बरसात के चलते हुए जलभराव से पीपल का पुराना भारी पेड़ टूटकर गिर गया। पेड़ की चपेट में आने से चार बिजली के पोल टूट गए। इतना ही नहीं जवाहर नगर को बिजली की सप्लाई देने वाला एक ट्रांसफार्मर भी इसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही एक घर को भी इससे नुकसान पहुंचा है।

बिजली के पोल टूटने से बिजली की तारें सड़क पर जमा पानी में आ गिरी। गनीमत रही कि बरसात के चलते बिजली का कट लगा हुआ था वर्ना यहां बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तुरंत इस लाइन को काट दिया गया। उन्होंने बताया कि मौसम साफ होने के बाद इस लाइन को ठीक करने का काम आरंभ किया जायेगा।

उन्होंने बताया यदि कल पूरे दिन मौसम साफ रहता है शाम तक बिजली की सेवा को बहाल कर दिया जायेगा। यदि मौसम साफ नहीं होता है तो लोगों को धैर्य से काम लेना होगा। बता दें, आदमपुर में तीसरी बार बरसात ने जमकर कहर बरपाया है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

बिरेंद्र उवाच: राजनीति थी गलत ढंग से पैसा कमाने का माध्यम

भिण्डी की वैज्ञानिक खेती करके बनाएं आय का साधन : केपी सिंह

Jeewan Aadhar Editor Desk

हर विभाग में पैंशन बहाली संघर्ष समिति का गठन करेंगे : राजपाल नैन