हिसार

अखिल भारतीय सेवा संघ का प्रांतीय वार्षिक अधिवेशन हिमाचल के मनाली में

14 से 18 अक्टूबर तक होगा सम्मेलन, अन्य स्थानों का भ्रमण भी करेंगे पदाधिकारी

हिसार,
समाज सेवा में सदैव अग्रणी रहने वाली सामाजिक संस्था अखिल भारतीय सेवा संघ हरियाणा का प्रांतीय अधिवेशन देव भूमि हिमाचल प्रदेश में होगा। सम्मेलन 14 से 18 अक्टूबर तक होगा।
संघ के प्रांतीय मीडिया सलाहकार राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियां शुरू कर दी गई है। इससे पिछले वर्ष संघ का यह सम्मेलन मोरनी हिल में हुआ था। इस बार सभी पदाधिकारियों ने विचार-विमर्श करते हुए हिमाचल के कुल्लू मनाली में वार्षिक अधिवेशन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि 14 से 18 अक्टूबर तक होने वाले इस अधिवेशन में राज्यभर से लगभग 100 पदाधिकारी शामिल होंगे। प्रांतीय संरक्षक डा. योगेश बिदानी, प्रदेश अध्यक्ष इन्द्र गोयल व प्रदेश महासचिव विनोद धवन के नेतृत्व में होने वाले इस अधिवेशन की तैयारियां शुरू कर दी गई है और अधिवेशन के प्रति पदाधिकारियों में उत्साह है। उन्होंने बताया कि अधिवेशन के साथ-साथ सभी सदस्य हिमाचल की वादियों का भ्रमण करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान पदाधिकारी आनंदपुर साहिब, मनीकरण साहिब, कुल्लू दशहरा व अटल टनल का दौरा भी करेंगे।

Related posts

समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ तो संघर्ष को किया जाएगा तेज : यूनियन

Jeewan Aadhar Editor Desk

उपायुक्त ने कोरोना के संबंध में किए गए प्रबंधों का लिया जायजा

हिसार में भाजपा की बैठक को लेकर तनाव, किसानों ने किया जोरदार प्रदर्शन

Jeewan Aadhar Editor Desk