हिसार

स्थिति को देखते हुए हर क्षेत्र में शीघ्र फोगिंग करवाने की आवश्यकता : सजग

मच्छर जनित बीमारियों की पुष्टि से पूर्व ही फोगिंग व्यवस्था अनिवार्य

हिसार,
सामाजिक संस्था सजग व इससे जुड़ी संस्थाओं ने हिसार जिले में तुरंत प्रभाव से फोगिंग करवाने की मांग की है। सजग के अनुसार मौसम के बदलाव के साथ ही चारों ओर से तेजी से फैल रही मच्छर जनित बीमारियों की आ रही खबरों के बीच लोगों में भय बना हुआ है। अनेक जगहों पर डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया के केसों की पुष्टि भी हो चुकी है।
सजग के प्रदेश अध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल ने कहा है कि पुष्टि होने के पश्चात उठाए जाने वाले कदमों से पूर्व अगर पूरे क्षेत्र में फॉगिंग करवा दी जाए तो बीमारी फैलने की आशंका ही नहीं होगी। उन्होंने कि अभी तक कोरोना भी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। ऐसे में पहले से ही बने हुए भय के साथ इस नई स्थिति को लेकर लोग मानसिक तौर पर तनाव ग्रस्त हैं, दूसरी तरफ सभी स्कूल आदि भी खुल गए हैं। लगभग सभी गतिविधियां भी सामान्य रूप से चल रहीं है, ऐसे में बीमारीयां फैलने की आशंका ज्यादा है।
सत्यपाल अग्रवाल ने कहा है कि जिन क्षेत्रों में अभी तक मच्छर जनित बीमारियों की पुष्टि नहीं हुई है, वहां पहले से ही मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए फोगिंग आदि की व्यवस्था करवा दी जाए तो बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर की स्थिति के साथ ही अन्य बीमारियां पनपने से स्थिति भयावह हो सकती है। इसलिए प्रशासन तुरंत प्रभाव से कदम उठाए। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की है कि पूरी सावधानी बरतें व प्रशासन का सहयोग करें।

Related posts

आदमपुर : दर्दनाक सड़क हादसे में 3 की मौत, 4 गंभीर

Jeewan Aadhar Editor Desk

बाबा बालक नाथ के झंडे की 53वीं शोभा यात्रा 13 को

26 गौवंश भरा कंटेनर पकड़ा, 5 गौतस्कर गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk