हिसार

प्रणामी स्कूल में इंग्लिश ग्रामर पर सेमिनार का आयोजन

वंदना, रिवंक्ल व कशिश को किया सम्मानित

आदमपुर,
भादरा रोड स्थित श्रीकृष्ण प्रणामी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इंग्लिश ग्रामर विषय पर सेमिनार का आयोजन स्कूल प्राचार्य राकेश सिहाग की अध्यक्षता में किया गया। सेमिनार में इंग्लिश ग्रामर विशेषज्ञ सुनील कुमार चूलिकलां ने विद्यार्थियों को ग्रामर से जुड़ी समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया। सेमिनार के दौरान छात्रा वंदना, रिवंक्ल व कशिश को सबसे अधिक सही जवाब देने पर सम्मानित किया गया।

इस दौरान उन्होंने इंग्लिश ग्रामर की बेसिक से लेकर एडवांस तक का कोर्स मात्र कुछ घंटों में करवाया। सुनील कुमार चूलिकलां ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों में इंग्लिश को लेकर काफी झिझक रहती है। इसी के चलते उन्होंने इंग्लिश ग्रामर बेसिक से लेकर एडवांस तक का इजी कोर्स तैयार किया और ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में नि:शुल्क सेमिनार का आयोजन करके विद्यार्थियों को अंग्रेजी में निपुण बनाने का काम आरंभ किया।

बता दें, सुनील कुमार चुलीकलां अभी तक 135 से ज्यादा स्कूलों में सेमिनार आयोजित कर चुके हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा उनको कई बार सम्मानित किया जा चुका है।

Related posts

सरकार की कर्मचारी व आम जनता विरोधी नीतियों की खिलाफत बहुत जरूरी : दीपक लोट

आदमपुर में किसानों ने अंबानी, अडाणी व केंद्र सरकार के फूंके पुतले

जय श्री श्याम विहार व्यापार एसोसिएशन ने वितरित किया जरूरतमंदों को राशन