सर्व कर्मचारी संघ ने किसानों के समर्थन में निकाला मोटरसाइकिल जत्था
हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा, ब्लॉक हिसार के सैंकड़ों कर्मचारियों ने मोटरसाईकिल जत्था निकाला और किसान आंदोलन का समर्थन किया। ब्लॉक प्रधान सुरेंद्र मान की अध्यक्षता में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने चौधरीवास टोल पर प्रदर्शन किया और सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर रोष प्रकट किया। प्रदर्शन का संचालन जिला सह सचिव अशोक सैनी ने किया।
इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने बताया कि केंद्र सरकार लगातार जन विरोधी फैसले ले रही है। देश की संपत्तियों को लगातार पूंजीपतियों को बेचा जा रहा है। बिजली बिल 2021 लाकर मोदी सरकार आम आदमी से बिजली जैसी मूलभूत सुविधा छीनना चाहती है। सरकारी विभागों को बेचा जा रहा है, जिसका खामियाजा आम जनता खास युवाओं को भुगतना पड़ेगा। युवाओं को निजीकरण के कारण आर्थिक शोषण का शिकार होना पड़ेगा।
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों पर जबरदस्ती तीन काले कृषि कानून थौंपने का काम किया है, जिसका कुप्रभाव ना केवल किसानों अपितु आम आदमी पर भी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार सरकारी स्कूलों को बंद करने पर तुली हुई है। इसके चलते गरीब आदमी अपने बच्चों को पढ़ा नहीं पाएगा।
प्रदर्शन को जिला सचिव नरेश गौतम, अशोक सैनी, सुनील कांगड़ा, दलीप सोनी, प्रमोद जांगड़ा, अनिल शर्मा, ओमप्रकाश माल, विनोद प्रभाकर, सुरेंद्र सैनी, रमेश शर्मा, अभयराम फौजी, बिशन सिंह, चंद्रप्रकाश नागर, रमेश शर्मा, दीपक लोट, मास्टर बलजीत, सुरजीत सिंह, जगमेंद्र पूनिया, रमेश झोरड़, विनोद फौजी, रामपाल, सुरेंद्र फौजी, मुकेश गौतम, रामपाल धारीवाल व ओमप्रकाश वर्मा आदि कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया।