हिसार,
शहर में 17 साल की लड़की के साथ दुराचार का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़िता को गोलियां देकर उसका गर्भपात भी करवा दिया और जबरदस्ती उसकी मांग भी भर दी। पुलिस ने इस मामले में पड़ाव चौक निवासी पीड़िता की शिकायत पर सेक्टर 1-4 निवासी पवन के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज लिया है।
पीड़िता की तरफ से दी गई शिकायत में बताया गया है कि उसकी पवन से 2018 में मुलाकात हुई थी। इसके बाद पवन की और उसकी लगातार बातचीत होने लगी। एक दिन पवन ने उसे लंच पर बुलाकर अर्बन इस्टेट एरिया के एक होटल में ले गया। वहां पर पवन ने उसके साथ संबंध बनाए और मना करने पर मारपीट की। इस बीच वह गर्भवती हो गई।
पीड़िता के अनुसार, पवन उसे एक मेडिकल सेंटर पर ले गया और उसका चेकअप करवाकर उसे कुछ गोलियां खाने को दी, जिससे उसका गर्भपात हो गया। विरोध करने पर पवन ने जबरदस्ती उसकी मांग भरकर कहा कि अब शादी हो गई है। अगर इस बारे में किसी को कुछ बताया तो अंजाम बुरा होगा। डर के कारण पीड़िता ने कई दिनों तक घर पर कुछ नहीं बताया।
लेकिन पवन अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। वह उसे बार-बार मिलने के लिए बुलाता रहा। तंग आकर उसने परिजनों को मामले की जानकारी दी। सारी घटना सुनने के बाद परिजन उसने लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने बयान लिए और शिकायत दर्ज कर ली। अब पुलिस पवन की तलाश में छापामारी कर रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा।