हर मौके पर पौधारोपण करने से बचेगी धरा : संदीप बूरा
हिसार,
जिला बार एसोसिएशन के दिवंगत वरिष्ठ सदस्य बीएम जिंदल की पुण्यतिथि पर उनके पुत्र एडवोकेट पंकज जिंदल के सौजन्य से बार परिसर में पौधारोपण किया गया। इस दौरान उपस्थित अधिवक्ताओं से चर्चा करते हुए जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनदीप बिश्नोई ने कहा कि पौधारोपण से पर्यावरण को संरक्षित रखा जा सकता है और इसके बिना शुद्ध वातावरण की केवल कल्पना मात्र की जा सकती है। एडवोकेट बिश्नोई ने दिवंगत अधिवक्ता बीएम जिंदल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि एडवोकेट जिंदल बड़े ही नेकदिल इंसान थे और बार के सदस्यों से घुल मिलकर रहते थे। उनके पुत्र पंकज जिंदल भी उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए उनकी परम्परा को बखूबी आगे बढ़ा रहे है।
बार के सचिव एडवोकेट संदीप बूरा ने जिंदल परिवार द्वारा किए पौधारोपण को सराहनीय बताते हुए कहा कि हर मौके पर पौधारोपण करने से ही इस धरा को बचाया जा सकता है। इन्ही पेड़े-पौधों से हमे भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन मिलती है। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एडवोकेट सीताराम भाटी, पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह बिसला, एडवोकेट पंकज जिंदल, कपिल मित्तल, अभिषेक अग्रवाल, पुष्कर राय गर्ग, मनोज सैनी, अश्वनी आर्य, मुकेश शर्मा, गौरव मित्तल, विकास चौधरी, सुरेंद्र बेरवाल, प्रेम चौधरी सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।