हिसार

कम गहराई में दबाई गई नई पेयजल पाइप लाइन टूटी

महाबीर कालोनी में हुआ जलभराव, जनता के पैसे की बर्बादी का जिम्मेदार कौन : राजेश हिन्दुस्तानी

हिसार,
शुद्ध पेयजल की मांग पर महाबीर कालोनी जलघर के सामने अनशन पर बैठे जागो मानव-बनो इंसान संस्था के अध्यक्ष राजेश हिन्दुस्तानी ने कहा है कि जन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाहियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। विभाग द्वारा अभी नई पेयजल लाइन बिछाई गई थी जो थोड़े समय के बाद ही टूट गई है और क्षेत्र में जलभराव हो गया।
अनशन पर बैठे राजेश हिन्दुस्थानी ने कहा कि कम गहराई में दबाने से थोड़े से लोड वाले वाहनों के गुजरने से ही यह पाइप लाइन टूट गई। यदि यहां पर खुदाई करके सडक़ का निर्माण करेंगे तो क्या हाल होगा। उन्होंने कहा कि इस लापरवाही व जनता के पैसे की बर्बादी के लिए जन स्वास्थ्य विभाग या निगम कौन दोषी है। इसी तरह रामपुरा मोहल्ला गली नंबर सात में नई पाइप डालने के बावजूद पानी नहीं पहुंचा है जिसे एक साल हो गया है। राजेश हिन्दुस्तानी ने कहा कि 55 वर्षों में पहली बार उनके लंबे संघर्ष के बाद जलघर की सफाई का काम शुरू हुआ है लेकन अभी भी जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसे सही ढंग से नहीं किया जा रहा। जलघर से सीवरेज जैसी गंदगी को निकालकर जलघर के ऊपर ही उसके साथ छोड़ा जा रहा है जिससे इस सफाई का कोई फायदा नहीं है। जन स्वास्थ्य विभाग जलघर की गाद को जलघर में ही डालकर फिर से पानी को दूषित करने की तैयारी कर रहा है। राजेश हिन्दुस्तानी ने कहा कि जलघर के साथ बनाया गया बरसाती डिस्पोजल बरसाती न होकर सीवरेज डिस्पोजल बन चुका है जिसमें लगातार सीवरेज का पानी आ रहा है इसके भी जलघर में मिलने की हर समय आशंका बनी रहती है। इस गाद गंदगी को कहीं दूर डाला जाना चाहिए। इसी तरह जलघर के चारों ओर की दीवार काफी नीची और टूटी-फूटी है जिससे उसमें पशु इत्यादि घुस जाते हैं और जलघर में गिर जाते हैं और बाहर की गंदगी व बरसात व सीवरेज का पानी भी जलघर में मिल जाता है। इसलिए जलघर के टैंक की दीवारों को 4-5 फिट ऊंचा और बाहर की चार दीवारी को 10 फिट तक ऊंचा किया जाए ताकि उसमें किसी प्रकार की कोई गंदगी मिलने की गुंजाइश न रहे।
राजेश हिन्दुस्तानी के अनशन व धरने को कृष्ण वर्मा, राजू सक्सेना, निरंजन, मांगेराम, जुगलकिशोर, कमल, दिलबाग, देवेंद्र सैनी, वेदप्रकाश, बलबीर सिंह, दीपक जैन, सुशील, विजयंत, कमल, राय साहब, अनिल नागर खैरी, हरीश, मानसिंह, सुरेंंद्र सहित अनेक महिलाओं ने समर्थन दिया।

Related posts

कल से तीन दिन तक मिलेगा गीता ज्ञान व कर्म का संदेश

जात—पात की राजनीति करने वाले बाबा साहब के आदर्शों के दुश्मन

हरियाणा प्रेस क्लब का सम्मान समारोह 21 जुलाई को हिसार में