हिसार

नॉर्थ जोन कराटे प्रतियोगिता में हिसार के नुकुल ने जीता रजत पदक

हिसार पहुंचने पर विजेता खिलाड़ी का ढोल नगाड़ों और फूल-मलाओं का साथ जोरदार स्वागत किया

हिसार,
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एनकेएफ आई के तत्वाधान में आयोजित नॉर्थ जोन कराटे प्रतियोगिता में हिसार के नुकुल ने रजत पदक जीता है। इस प्रतियोगिता में संैकडों खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
हिसार की टीम में स्पाइन स्पोर्ट्स अकेडमी के खिलाड़ी नुकुल शर्मा ने भी भाग लिया और अपना दमखम दिखाते हुए रजत पदक हासिल किया। हिसार के आजाद नगर पहुंचने पर विजेता खिलाड़ी नुकुल शर्मा और उसके कोच योगेश शर्मा का लोगों ने फूलमालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। पार्षद पिंकी शर्मा ने विजेता खिलाड़ी को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। नुकुल के परिजनों व नुकुल को सभी लोगों ने बधाई दी और ये विश्वास जताया की नुकुल एक दिन देश के लिए भी जरूर मेडल लेकर आएगा। स्पाइन स्पोर्ट्स अकेडमी के संचालक योगेश शर्मा ने सभी का धन्यवाद करते हुए आभार जताया।
इस मौके पर रवि शर्मा, नरेश ख्यालिया, सुभाष नहला, राहुल ख्यालिया, संजय बूरा, अमित शर्मा, तरसेम शर्मा, कपिल, सतीश, रमन दुहन, तरुण भारद्वाज आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related posts

16 नवंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

भारत विकास परिषद की वीर शाखा ने 71 बेटियों को बांटे दो-दो हजार रुपए

वरिष्ठ नागरिक ने 61 साल की उम्र में पास की पीजीडीसीए