हिसार

अधीक्षक अभियंता को गुमराह कर रहे कार्यकारी अभियंता : यूनियन

एएचपीसी वर्कर यूनियन ने राजगढ़ रोड पर कार्यकारी अभियंता के कार्यालय के समक्ष किया विरोध प्रदर्शन

हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्ज यूनियन ने बिजली निगम कार्यकारी अभियंता डिवीजन नंबर दो के कार्यालय के समक्ष रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता यूनिट वरिष्ठ उपप्रधान रविंद्र बिश्नोई ने की व संचालन यूनिट सचिव रमेश ने किया।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए यूनिट प्रधान विजेंद्र पूनिया ने बताया कि कार्यकारी अभियंता ने 6 अक्टूबर को कर्मचारियों मांगों बारे वार्ता के लिए यूनियन को बुलाया था। बातचीत में उक्त अधिकारी की सहमति से कर्मचारियों के तबादले हुए थे और कर्मचारियों की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे सहित अन्य मुद्दों को पूरा करने का आश्वासन दिया था जिनमे टीएंडपी पूरा करना, लाइनों की क्रॉसिंग खत्म करना, हैवी ड्यूटी साधन उपलब्ध करवाना आदि मुद्दे थे जिनको एक सप्ताह में निदान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कार्यकारी अभियंता ने इनमें से एक भी काम नही किया और मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए 6 अक्टूबर को किए तबादले रोक दिए और अधीक्षक अभियंता को भी गुमराह किया।
राज्य उपप्रधान जगमिंदर पूनिया व राज्य सह सचिव सूबे कादियान ने बताया कि कार्यकारी अभियंता डिवीजन नंबर दो अधीक्षक अभियंता हिसार को गुमराह करके उनके कार्यालय का भी माहौल खराब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकारी अभियंता की मंशा गलत है और वो दोहरे मापदंड अपना रहे हैं। एक तरफ तो हमारे कर्मचारियों के तबादलो पर रोक लगा दी लेकिन कार्यकारी अभियंता नंबर दो ने अपने द्वारा किए अन्य तबादलों को नही छेड़ा जिसका संगठन में विरोध है। उन्होंने कहा कि संगठन मांग करता है कि कार्यकारी अभियंता विभाग के नियमों के अनुसार काम करें अन्यथा संगठन का रोष प्रदर्शन जारी रहेगा तथा समय अनुसार आंदोलन और उग्र करेंगे इस दौरान जो भी अव्यवस्था होगी उसकी तमाम जिम्मेवारी कार्यकारी अभियंता डिवीजन नंबर दो की होगी।
प्रदर्शन को ओम प्रकाश वर्मा सर्कल सचिव हिसार, सुरेश रोहिल्ला, सुरेश सिरोही, सतवीर गोस्वामी, रमेश मोर, मुकेश गौतम, भगत सिंह, कुलदीप बरवाला, शेलेंद्र , राजबीर, रमेश मोर, विरेंद्र, उमेश बूरा, सुरेंद्र सैनी, संदीप बिश्नोई, सुरेंद्र फौजी, ज्ञान रावत, सुरेश भयाना, जय कुमार व अरूण यादव आदि कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया।

Related posts

एलआईसी के उत्तर भारत क्षेत्र 2019-20 की ट्रॉफी विजेता बने हिसार के विकास अधिकारी बलदेव कुमार विकास अधिकारी बलदेव कुमार के सम्मान में विजय यात्रा का किया आयोजन हिसार। भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी बलदेव कुमार के सम्मान में आज शहर में विजय यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का आयोजन विकास अधिकारी बलदेव कुमार को पूरे उत्तर भारत में नेच पॉलिसी के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार मिलने की खुशी में किया गया। उल्लेखनीय के राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय जीवन बीमा निगम उत्तरी क्षेत्र के ‘एलआईसी टॉप परफॉर्मर्स विकास अधिकारी सम्मेलनÓ का आयोजन किया गया। सम्मेलन का आयोजन भारतीय जीवन बीमा निगम के उत्तर क्षेत्रीय अध्यक्ष अनूप कुमार के नेतृत्व में हुआ। निगम के उत्तर भारत क्षेत्र के अंतर्गत रोहतक मण्डल, करनाल मण्डल, जोधपुर मण्डल, बीकानेर मण्डल, उदयपुर मण्डल, जयपुर मण्डल, चंडीगढ़ मण्डल, जालंधर मण्डल, लुधियाना मण्डल, शिमला मण्डल तथा जम्मू-कश्मीर की मण्डल तथा दिल्ली की तीनों मण्डल आते हैं। सम्मेलन में हिसार शाखा1 के विकास अधिकारी बलदेव कुमार को पूरे ‘उत्तर भारत क्षेत्रÓ में नेच-पॉलिसी के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार हासिल कर बलदेव कुमार ने पूरे जोन में न सिर्फ हिसार का अपितु पूरे रोहतक मण्डल का नाम ऊंचा करने का काम किया। इसके लिए शाखा प्रबंधक राकेश वत्स, सहायक शाखा प्रबंधक (विक्रय) बलराज चौधरी तथा हिसार की पूरी प्रशासनिक और मार्केटिंग टीम बधाई की पात्र है। सम्मान समारोह में शाखा प्रबंधक राकेश वत्स ने कहा कि विकास अधिकारी बलदेव कुमार व उनकी पूरी टीम इस सम्मान की असली हकदार है। उत्तर भारत क्षेत्र 2019-20 की ट्रॉफी विजेता विकास अधिकारी बलदेव कुमार ने कहा कि यह सम्मान प्राप्त कर वह खुद को बहुत गौरवान्वित वह महसूस करते हैं। उनको इस बात की खुशी है कि वह भारतीय जीवन बीमा निगम के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम की हिसार शाखा-1 के सभी प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग और मार्गदर्शन ही उन्हें लगातार सफलता दिला रहा है।

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार: मई माह में खूब बढ़ गए पेट्रोल—डीजल के दाम

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व गौपुत्र सेना अग्रोहा के कार्यकर्ताओं ने थाना को सेनेटाइज किया

Jeewan Aadhar Editor Desk