हिसार

वरिष्ठ नागरिकों के कल्याणार्थ केयरवेल मुहिम को दिया जाएगा मूर्त रूप : डा. दलबीर सैनी

उपायुक्त ने 29 अक्टूबर को बैठक बुलाई

हिसार,
वरिष्ठ नागरिकों के कल्याणार्थ जिला प्रशासन की केयरवेल मुहिम को मूर्त रूप देनेे की दिशा में कार्य योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी कड़ी में लघु सचिवालय परिसर स्थित सभागर में 29 अक्टूबर को प्रात: 10:30 बजे विभिन्न विभागों की बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी करेंगी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. दलबीर सैनी ने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में वरिष्ठ नागरिकों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों के संदर्भ में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। बैठक में भाग लेने वाले सक्षम युवाओं को केयरवेल मोबाइल ऐप अपलोड करने के अतिरिक्त जरूरी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

Related posts

कोरोना काल में भी नहीं मिलेगा एसपीओ को सामान्य पुलिस के समान वेतन

मांगों व समस्याओं को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन

एनएचएम कर्मी हड़ताल : 377 में से 367 कर्मियों की सेवाएं की समाप्त

Jeewan Aadhar Editor Desk