हिसार

खेल को खेल की भावना से ही खेला जाना चाहिए : रामेश्वरी देवी बिश्नोई

हाजमपुर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न

दनोदा की टीम प्रथम व धांसु की टीम द्वितीय रही

हिसार,
हांसी के निकटवर्ती गांव हाजमपुर में स्व. चौधरी रामनारायण बिश्नोई मैमोरियल क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें 32 टीमों में भाग लिया। फाइनल में गांव दनोदा व धान्सू की टीम के बीच मुकाबला हुआ जिसमें दनोदा की टीम ने विजय प्राप्त कर 31 हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। धान्सू गांव की टीम प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रही।
टुर्नामेंट की मुख्य अतिथि रामेश्वरी देवी बिश्नोई धर्मपत्नी स्वर्गीय चौधरी रामनारायण बिश्नोई ने समापन अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत तो होती रहती है। खेल को खेल की भावना से ही खेला जाना चाहिये। किसी भी प्रतियोगिता में मिलने वाली हार खिलाडिय़ों को आगे बढऩे में प्रेरणा देती है। उन्होंने खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। टुर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज रहे डीपी दनोदा व सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी आनंद बिश्नोई धान्सू को भी विशेष सम्मान दिया गया। इस अवसर पर प्रकाश बिश्नोई, सुलोचना बिश्नोई, भालूराम, रामस्वरूप पूनिया, टुर्नामेंट कमेटी के सदस्य सुमित फौजी, वीरेन्द पूनिया, ओमप्रकाश मेहता व समस्त ग्राम वासियों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों का स्वागत किया।

Related posts

कोठी फ्रोड मामले में पुलिस प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरे व्यापारी

दिवंगत पुलिस कर्मी भागीरथ को शहीद का दर्जा दे सरकार : संपत

किसान नेताओं ने गांवों में किए दौरे-चौथाई हिस्सा भी फसल नहीं बिकी