हिसार

चुनौती व अवसर में बनाएं सामंजस्य, सफलता चुमेगी कदम : प्रो. बीआर कम्बोज

विद्यार्थियों के करियर की प्रोफेसनली यात्रा शुरू, अभिभावकों व विश्वविद्यालय का नाम करें रोशन

एचएयू में नव आगंतुक विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में आने वाली चुनौतियों और मिलने वाले अवसरों के बीच सांमजस्य बनाकर चलें। ऐसा करने से उनके जीवन में सफलता को कोई नहीं रोक सकता।
कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज एचएयू में नव आगंतुक विद्यार्थियों के लिए आयोजित ओरियंटेशन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन कृषि महाविद्यालय की ओर से किया गया था जिसमें बीएससी एग्र्रीकल्चर (ऑनर्स) के चार व छह वर्षीय कोर्स के हिसार, कौल (कैथल) व बावल (रेवाड़ी) के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। मुख्यातिथि ने नव आगंतुक विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि वे बहुत ही खुशनसीब हैं जो अब अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्वविद्यालय का हिस्सा हैं, जिसमें दाखिले के लिए विद्यार्थियों का एक सपना होता है। इसलिए जब वे अपनी डिग्री को पूरा करके यहां से जाएंगे तो उस समय वे निश्चय ही न केवल विश्वविद्यालय बल्कि अपने अभिभावकों का नाम भी रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास ही मुख्य लक्ष्य है। इसलिए विश्वविद्यालय में खेल, शिक्षा, अनुसंधान व विस्तार के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं ताकि उन्हें आगे बढऩे के अधिक से अधिक अवसर मिल सकें। विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व के शीर्ष संस्थानों के साथ आदान-प्रदान कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि वे अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिल सके। विद्यार्थियों को बेझिझक होकर अपनी किसी भी समस्या व विचार को खुलकर संस्थान के अधिकारियों, विभागाध्यक्षों व हॉस्टल वार्डन आदि से बात करें ताकि समय पर ही उसका समाधान हो सके।
कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. रामनिवास ढांडा ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाने वाले हर प्रकार की शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक सहित अन्य गतिविधियों में बढ़-चढक़र हिस्सा लें ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके।

Related posts

सैंट योग स्कूल का वार्षिक समारोह आयोजित

Jeewan Aadhar Editor Desk

तीन कृषि कानून वापिस लेना किसान, आढ़ती व मजदूरों के संघर्ष की जीत : बजरंग गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान व आढ़ती हो रहा बर्बाद : गर्ग