हिसार

अग्रोहा में बस अड्डा चालू कराने, उप तहसील बनाने व महिला कॉलेज को सुचारु रुप से चालू कराने का प्रयास : बजरंग गर्ग

अग्रोहा धाम में दो नवंबर को होगा धनतेरस पर हवन-पूजन व भंडारे का कार्यक्रम

हिसार,
वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में अग्रोहा के विकास व वैश्य समाज की इकाइयों का विस्तार करने पर विचार किया गया।
अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मंदिर में पूजा-अर्चना करने के उपरांत कहा कि दो नवंबर को धनतेरस पर हर वर्ष की भांति अग्रोहा धाम में हवन-पूजन व भंडारे का कार्यक्रम शाम पांच बजे होगा। हवन के उपरांत दीपमाला का कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि कार्तिक मास की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस के रूप में मनाया जाता है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में हर देवी-देवताओं के त्यौहार पर विशेष कार्यक्रक्रम किया जाता है ताकि देवी-देवताओं की देशवासियों पर कृपा बनी रहे और हर परिवार में सुख-शांति बनी रहे। उन्होंने कहा कि अग्रोहा के विकास व तरक्की में समाज की तरफ से कोई भी कमी नहीं छोड़ी जाएगी। जल्द ही अग्रोहा में बना हुआ बस अड्डा चालू करवाने के साथ-साथ अग्रोहा को उप तहसील बनाने व महिला कॉलेज को सुचारु रुप से चालू कराने का हमारा पूरा प्रयास रहेगा।
इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव चुडिय़ा राम गोयल, कोषाध्यक्ष पवन गर्ग, निर्माण समिति के सदस्य ऋषि गर्ग बुड़ाकिया, निरंजन गोयल, जिला अध्यक्ष एनके गोयल, अग्रोहा इकाई प्रधान आनंद मित्तल, संदीप कुमार आदि प्रतिनिधि ने अपने विचार रखे।

Related posts

गौपुत्र सेना टीम ने लिया ‘लक्षचंडी महायज्ञ’ की तैयारियों का जायजा

Video कुलदीप बिश्नोई बेचारा है—उस पर ज्यादा बोलना नहीं चाहता..सुनें ऐसा क्यों कहा पूर्व केंद्रिय मंत्री ने

Jeewan Aadhar Editor Desk

रेलगाड़ी की चपेट में आने से युवक के हाथ—पैर कटे