हिसार,
जिला रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप विद्युत नगर के स्केटिंग रेंज में सम्पन्न हुई। समारोह के मुख्य अतिथि गुजवि के कुलसचिव डॉ. अवनीश कुमार वर्मा ने प्रतियोगिता का शुभांरभ किया। मुख्य अतिथि डॉ. अवनीश कुमार वर्मा, स्केटिंग संघ के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह, उपाध्यक्ष सुरेंद्र लाहौरिया व सचिव उगमलता सिंह ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. अवनीश कुमार वर्मा ने कहा कि खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा के दम पर ऊंचा मुकाम हासिल करें व अपने माता-पिता व शहर का नाम देश दुनिया में रोशन करें। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। निखिल ने प्रतियोगिता का संचालन किया तथा अशोक तंवर ने मंच संचालन किया। निर्णायक मंडल में मुख्य कोच अशोक ढाका, सूबे सिंह डीपीई, निखिल तंवर व पावेल ने प्रतियोगिता को बहुत ही सहजता से संपन्न करवाकर परिणाम घोषित किए। डॉ. जगबीर सिंह ने प्रतियोगिता में आरंभ से लेकर अंत तक प्रतियोगिता में रहने पर मुख्यअतिथि डॉ. अवनीश कुमार वर्मा का आभार प्रकट किया।
प्रतियोगिता के 5 से 7 आयु वर्ग में इन लाइन में लव्या प्रथम, ब्यॉज क्वाड में आदित्य प्रथम, द्वितीय अभय तथा अनिरुद्ध सिंह तृतीय रहे। गल्र्स इनलाइन में दिव्या प्रथम, मन्नत द्वितीय तथा आरना तृतीय रहे। क्वाड गल्र्स में जीविका प्रथम, रुहानी द्वितीय तथा रीत ने तीसरा स्थान पाया। 7 से 9 आयु वर्ग में इनलाइन में आनंद कुमार प्रथम, यश द्वितीय तथा मनन कुमार तृतीय रहे। इनलाइन गल्र्स में अंशिका पहले, आन्या जैन दूसरे स्थान पर रही। ब्वॉयज क्वाड में उज्ज्वल कुमार प्रथम, अर्व द्वितीय व कुनाल तृतीय रहे। क्वाड गल्र्स में आल्या प्रथम रही। 9 से 11 आयु वर्ग इनलाइन में आदित्य महाजन प्रथम, दिवतेज सिंह चीमा द्वितीय तथा गौरव सैनी तृतीय स्थान पर रहे तथा क्वाड में सिद्धार्थ सिंधू ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं 9-11 गल्र्स क्वाड में खुशी ने प्रथम व धवलिका ने दूसर स्थान पाया। 11 से 14 आयु वर्ग में इनलाइन ब्यॉज में रक्षित बूरा प्रथम, गर्वित द्वितीय तथा धीरज तृतीय रहे। इनलाइन गल्र्स में कोमल ने पहला स्थान पाया। क्वाड ब्वॉयज में आर्यन प्रथम, होनित गाबा द्वितीय व मंजीत तृतीय स्थान पर रहे। क्वाड गल्र्स में दीपिका प्रथम व नीलाक्षी द्वितीय रहीं। 14 से 17 ब्वॉयज इनलाइन में आरुष प्रथम, अभय द्वितीय व संजय तृतीय रहे। क्वाड ब्वायॅज में धु्रव जिंदल प्रथम, तिजेस द्वितीय व साहिल तृतीय रहे।
17 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग इनलाइन में दीपांशु पूनिया प्रथम, विकास कुमार द्वितीय व नवीन ने तृतीय स्थान हासिल किया। गल्र्स में पुष्पा ने प्रथम स्थान पाया। क्वाड ब्वॉयज में राहुल शर्मा प्रथम व नीतिन बंसल द्वितीय रहे। विजेता खिलाडिय़ों को गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल देकर सम्मानित किया गया व हरियाणा राज्य स्केटिंग संघ के लिए इन्हीं खिलाडिय़ों में से चयन किया जाएगा। विजेता खिलाडिय़ों को पंचकुला में आगामी 10 से 13 नवंबर तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा जिसके लिए अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।