हिसार

वर्तमान दौर में मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती

नेशनल वर्कशॉप में जाना मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल के तरीका

हिसार,
वैश्विक महामारी कोरोना का प्रभाव फिजिकल हेल्थ के साथ-साथ मेंटल हेल्थ पर भी पड़ा है। यह कहे कि वर्तमान दौर में मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती है तो भी कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
ऑर्गेनाइजेशन फॉर सोशल एंड कल्चरल अवेयरनेस, राजकीय महाविद्यालय हिसार, राजकीय महाविद्यालय आदमपुर, दर्श मॉडल डिग्री कॉलेज गोहाना सोनीपत व सीबीएसई स्कूल हब्स ऑफ लर्निंग के संयुक्त तत्वावधान में इमोशनल वेल बीईंग एंड मेंटल हेल्थ केयर एंड इंटरवेंशंस विषय पर आयोजित नेशनल वेब वर्कशॉप में यह बात उभर कर सामने आई। इस नेशनल वक्रशॉप में देशभर से जुड़े 1350 प्रतिभागियों ने मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल करने का तरीका जाना। ऑर्गेनाइजेशन फॉर सोशल एंड कल्चरल अवेयरनेस के स्टेट कोऑर्डिनेटर एवं वर्कशॉप डायरेक्टर डॉ. संदीप सिंहमार ने बताया कि वर्कशाप में दिल्ली पब्लिक स्कूल कैथल की प्रिंसीपल डॉ. नवनीत कौर ने किशोर व्यस्क मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियां एवं प्रतिक्रिया विषय पर अपने विचार सांझे किए तो आर्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन चरखी दादरी के प्रिंसीपल डॉ. राज सांगवान ने मानसिक स्वास्थ्य की प्राथमिक चिकित्सा और मानसिक विकारों को समझना विषय को विस्तार से समझाया। इसी प्रकार तीसरे रिसोर्स पर्सन के तौर पर नेशनल मेंटल हेल्थ एंड एजुकेशन काउंसलर क्लिनिकल एवं साइक्लोजिस्ट शिक्षा डॉ संदीप कुमार ने मनोवैज्ञानिक प्रथाओं का परिचय देते हुए उनके भ्रम दूर किए। वर्कशॉप में बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय रोहतक के शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अरुणांचल, क्रुपानिधि डिग्री कॉलेज बंगलुरू की अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मनीषा डी व आईईसी विश्वविद्यालय सोलन हिमाचल प्रदेश के अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अनीता गोस्वामी व एमएम इंटरनेशनल की प्रिंसिपल सीमा बब्बर ने भी मेंटल हेल्थ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस मौके पर ओस्का के चीफ पैटर्न डॉ. धर्मपाल, फाउंडर डॉ. चंद्रपाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजपाल, हरियाणा के एजुकेशनल को- कोऑर्डिनेटर डॉ. राजपाल व हिसार जिला के कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश कुमार,राजकीय महाविद्यालय आदमपुर के मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजेश वर्मा, भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पवन सहित प्रतिभागी मौजूद रहे।

Related posts

28 मार्च 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

टीले के रूप में बदल चुके महाराजा अग्रसेन के महल की खुदाई करवाए सरकार : बजरंग गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा नागोरी गेट जरूरतमंद तक पहुंचा रहा भोजन