हिसार

आदमपुर गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक की एनएसएस इकाई ने हरियाणा दिवस पर किया वेबीनार

आदमपुर,
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक आदमपुर की एनएसएस इकाई की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हरियाणा दिवस के अवसर पर एक ‘हरियाणा की महान हस्तियां’ विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ. कुलबीर सिंह अहलावत ने छात्रों को संबोधित करते हुए हरियाणा की हर क्षेत्रों की उपलब्धियों के बारे में बताया और सरकार की विभिन्न जन कल्याण की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश कर्मठता, खेल, सुरक्षा, ज्ञान, विज्ञान, अध्यात्म,धर्म, दर्शन, खानपान, सादा पहरान, शिक्षा, साहित्य एवम कला विकास के क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहा है।
कार्यक्रम संयोजक एनएसएस अधिकारी राकेश शर्मा ने छात्रों को इस दिवस के महत्व बताते हुए हरियाणा को गौरवान्वित करवाने वाली उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यहां की उपजाऊ माटी की सौंधी-सौंधी महक जनमानस में ऊर्जा देकर रक्त संचार करती रही है। फार्मेसी के छात्र हितेश ने अपनी पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से हरियाणा राज्य से संबंधित जानकारी दी। एनएसएस स्वयंसेवकों ने 50 से अधिक अलग-अलग क्षेत्रों कला, रक्षा, विज्ञान, राजनीति की महान हस्तियों के बारे में अपने व्याख्यान दिए। नीतू ने हरियाणा के मान सम्मान में अपनी डांस प्रस्तुति की, वहीं मोनिका ने अपनी कविता से सबका मन मोह लिया। जयदीप और मोनिका ने रक्षा क्षेत्र, साक्षी, प्रियंका व सचिन, आशीष ने खेलों से संबंधित, राहुल ने राजनीति, विशाल ने विज्ञान व रितिक ने कला से संबंधित हस्तियों के बारे में अपने व्याख्यान दिए।

Related posts

उकलाना में बच्ची से दुष्कर्म की अशोक तंवर ने मांगी सीबीआई जांच

Jeewan Aadhar Editor Desk

गुजविप्रौवि के नौ विद्यार्थियों को जयपुर आधारित ‘कोरोपेक्स’ कंपनी में मिली इंटर्नशिप

9 सितंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk