हिसार

हर त्योहार का अपना महत्व, मिलजुल कर मनाएं खुशी : कुलपति

एचएयू कुलपति व अन्य अधिकारियों ने की दीवाली पूजा

हिसार,
देश में हर त्योहार की अपनी अलग महत्ता है। सभी को मिलजुल कर इन त्यौहारों में खुशियां मनानी चाहिए।
यह बात हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कही। वे विश्वविद्यालय में वित्त नियंत्रक कार्यालय की ओर से आयोजित दीपावली पूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विश्वविद्यालय में लक्ष्मी जी व गणेश की पूजा की गई ताकि विश्वविद्यालय के भंडार यूं ही धन-धान्य से भरे रहें और सब पर लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे। कुलपति ने कहा कि दीपावली त्यौहार दीपों का पर्व है जिससे संदेश मिलता है कि हमारे जीवन में भी इसी प्रकार सदैव खुशियां जगमगाती रहें। इसके लिए हमें कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करना होगा तभी हम लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे और जीवन को खुशियों से भर पाएंगे। उन्होंने वित्त नियंत्रक कार्यालय की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत व लगन का ही फल है कि आज विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों व पेंशनर्स के काम व भुगतान समय पर हो रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार का भी धन्यवाद देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय को उनका सदैव सहयोग रहा है, जिसके चलते विश्वविद्यालय में कभी बजट की कमी नहीं रहती और विश्वविद्यालय दिन-दौगुणी रात चौगुणी प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने सभी को धरतेरस, छोटी दीवाली व दीवाली की बधाई व शुभकामनाएं दी।
विश्वविद्यालय के वित्त-नियंत्रक व कार्यक्रम के आयोजक नवीन जैन ने कहा कि इस दीवाली पर अधिक से अधिक मिट्टी के दिये जलाएं ताकि किसी गरीब के घर भी अच्छे से दीवाली मन सके। इस अवसर पर ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एस.के. महता, परीक्षा नियंत्रक डॉ. एसके पाहुजा, ज्वाइंट डायरेक्टर (ऑडिट) सतबीर कोहली, मीडिया एडवाइजर डॉ. संदीप आर्य, एसवीसी कपिल अरोड़ा, एसपीएस सुरेंद्र सलूजा, उप-वित्त नियंत्रक शोभित कपूर सहित कुलपति कार्यालय व वित्त नियंत्रक कार्यालय के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

अपहरण कर मारपीट व हवाई फायर करने के आरोप में 10 पर केस दर्ज

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं किसान : उपायुक्त

हांसी—जयपुर के बाद आदमपुर थाने में पहुंचा गर्भवती नाबालिग का मामला, शिकायतकर्ता और पीड़िता के बयान अलग—अलग होने से मामला बना पेचिदा

Jeewan Aadhar Editor Desk