हिसार

‘स्वयं सजे वसुंधरा संवार दे’ गीत के साथ एनएसएस यूनिट ने मनाया दीप महोत्सव

आदमपुर,
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक आदमपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने दीपावली के अवसर पर ऑनलाइन दीप महोत्सव का आयोजन किया। इसमें एनएसएस के स्वयंसेवकों ने राष्ट्र के प्रहरियों व सेवकों के नाम जो राष्ट्र सेवा में अनवरत लगे हुए है उन सभी लोगों के लिए दीप प्रज्वलित किए।
कार्यक्रम में एनएसएस के लक्ष्य गीत ‘उठे समाज के लिए, उठे स्वयं सजे वसुंधरा सवार दें’ के साथ दीप प्रज्वलन किया। एनएसएस वालंटियर किरण व साक्षी ने राष्ट्रीय सेवा योजना की थीम पर रंगोली बनाई। इस अवसर पर हम वृक्ष मित्र संस्था के संस्थापक प्रदीप कुमार ने पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने से वातावरण में प्रदूषण का की वजह से आए हुए असंतुलन को संतुलित करने में मदद मिलती है। एनएसएस अधिकारी राकेश शर्मा ने छात्रों को समाज व राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का संदेश दिया।

Related posts

12वीं कक्षा की छात्रा के साथ घर में घुसकर किया दुष्कर्म

आदमपुर में वैदिक यज्ञ यात्रा निकाल किया वैदिक सैनिटाइजेशन, मास्क बांटकर किया लोगों को जागरुक

Jeewan Aadhar Editor Desk

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हिसार व मुफ्त कानूनी जागरूकता समूह (फ्लैग) ने किया पौधारोपण