हिसार

अग्रोहा शक्तिपीठ में ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के लिए आद्य महालक्ष्मी की प्रतिमाओं का हुआ विधिवत पूजन

हिसार,
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय ‘कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन-आशीर्वाद यात्रा’ के तहत अलग-अलग राज्यों में यात्रा के लिए 18 रथों में स्थापित होने वाली कुलदेवी मां की प्रतिमाओं का विधिवत पूजन अग्र-विभूति स्मारक अग्रोहा शक्तिपीठ में किया गया। शक्तिपीठ में स्थित 118 तीर्थों के जल युक्त सरोवर का जल भी सभी रथों में रखने के लिए दिया गया। इसके अलावा प्रत्येक रथ के लिए अखंड ज्योत व महाराजा अग्रसेन जी की ध्वजा भी साथ दी गयी।
इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने कहा कि पूरे देश में मानव मात्र के कल्याण व सुख समृद्धि के लिए, देश में कोरोना से मुक्ति के लिए, किसान, मजदूर, व्यापारी की खुशहाली के लिए व संस्कारी युवा समाज के संदेश को लेकर पूरे देश में यह यात्राएं चलाई जाएंगी। यह 18 रथ यात्राएं कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जी के आशीर्वाद के साथ पूरे देश में जन-जागरण करेंगी। उन्होंने बताया कि बसंत कुमार मित्तल रांची को इस यात्रा का राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया है।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रचार मंत्री एवं प्रदेश प्रवक्ता विपिन गोयल ने बताया कि अग्रोहा शक्तिपीठ पर अन्नकूट का प्रसाद लगाया गया और शाम को महालक्ष्मी जी की मूर्तियों के पूजन के बाद 108 दीपक प्रज्वलित कर महा आरती की गई। तत्पश्चात हर माह की भांति एकम को एक शाम अग्रसेन जी के नाम का कीर्तन किया गया। इस अवसर पर सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल गोयल, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामप्रकाश गर्ग नरेला, उत्तर पूर्वी दिल्ली अध्यक्ष नत्थूराम जैन, गिरीश कुमार गर्ग अध्यक्ष पूर्वी राजस्थान, झंडी प्रसाद अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष राजस्थान, श्यामसुंदर जालान जिला अध्यक्ष झुंझुनू, पंकज अग्रवाल अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश, हरियाणा प्रदेश महामंत्री मोहित बंसल, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ गोयल, प्रदेश संगठन मंत्री लेखराज गर्ग, करनाल प्रदेश मंत्री सतीश गोयल निसिंग, हिसार जिला अध्यक्ष नरेश सिंघल, जिला महामंत्री बृजभूषण जैन, दीनदयाल गोरखपुरिया फतेहाबाद जिला अध्यक्ष, राजेश गर्ग, शंकर बंसल, मनोज गर्ग, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव बरवाला, फतेहाबाद महिला जिला अध्यक्ष रेनू गर्ग, ममता गर्ग, दीपांशी गोयल, ममता हिसार, महिला जिला अध्यक्ष अनिता जैन, जिला महामंत्री सुनीता जिंदल, हिसार जिला युवा सचिव मुकेश गोयल, हिसार शहरी अध्यक्ष दीपक महिपाल, महामंत्री रोहित खेड़ा वाला, कैलाश सिंगल, नरेन जैन, सुभाष मित्तल, राजेश कुमार गर्ग प्रदेश युवा उपाध्यक्ष राजस्थान, कमल किशोर बंसल युवा जिलाध्यक्ष धौलपुर आदि मौजूद थे।

Related posts

उपायुक्त के आदेश पर पैदल जा रहे प्रवासी श्रमिकों को शैल्टर होम्स पहुंचाया

बनभौरी धाम ट्रस्ट ने शहर के कई क्षेत्रों में बांटा जरूरतमंदों को राशन

रक्तदान के बारे में विद्यार्थियोंं को किया जागरूक