हिसार,
ऋषि नगर में स्थित दिव्यांग विकलांग पुनर्वास केंद्र में रोटरी क्लब हिसार ने जरुरतमंदों के लिए कृत्रिम अंग वितरण समारोह आयोजित किया। इस मौके पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने कहा कि विकलांगता किसी के भी जीवन के लिए एक चुनौती है। एक व्यक्ति के लिए अपने शरीर के जरूरतमंद अंगों में से किसी एक अंग का चले जाना बड़ा ही दुखद होता है। इस समय में किसी के काम आना बेहद पुण्य व सुकून का कार्य है। हमें अपने जीवनकाल में ऐसे दिव्यांगजनों का हर संभव सहयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन कृत्रिम अंगों से इन दिव्यांगजनों का जीवन सुगम होगा इसकी उन्हें पूरी आशा है। रोटरी क्लब भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा जिससे दिव्यांगजनों को इसका लाभ मिलता रहे। अंग वितरण समारोह में निर्मल गावडिय़ा प्रोजेक्ट चेयरमैन रहे। कार्यक्रम से पूर्व रुकमणी देवी गावडिय़ा, पूर्व प्रधान मोहित गुप्ता व रामनिवास अग्रवाल सभी रोटेरियन ने दीप प्रज्जवलित किया।
इस अवसर पर संजय डालमिया, रामअवतार सिंगल, डॉ. केके वर्मा, आशीष गोयल, मोहित गुप्ता, रामनिवास अग्रवाल, मांगेराम गुप्ता, रिषीराज बुड़ाकिया, सीताराम मंगल, ईश्वर दास गोयल के अलावा सभी सदस्य मौजूद रहे।