हिसार

बीस लाख से अधिक फूलदार पौधे नि:शुल्क वितरित करेगी संस्था

बेहद मंहगे माने जाने वाले फूलों के पौधे भी राह गु्रप फाउंडेशन देगा निशुल्क

40 किस्मों के फूलों के पौधे नि:शुल्क ले सकते हैं पर्यावरण प्रेमी

हिसार,
धरती मां को फूलों से गुलजार बनाने के लिए राह गुु्रप फाऊंडेशन 21 से 23 नवम्बर तक बीस लाख से अधिक फूलों के पौधे वितरित करेगा, वो भी पूर्णरुप से निशुल्क। ये फूलदार पौधे स्कूलों, पार्कों, श्मशान घाटों, मंदिरों, गुरुदारों, सरकारी कार्यालयों व दूसरे प्रकार के सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जा सकेंगे।
राह गु्रप फाऊंडेशन के नेशनल चेयरमैन व केश कलां एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपाड़ एवं फ्लावर मैन डा. रामजी जयमल के अनुसार ये पौधे लेेने के इच्छुक संस्थाओं या व्यक्तियों को पहली अपनी जमीन तैयार करनी होगी, उसके बाद वे अपनी जरुरत के हिसार से पौधे ले सकेंगे। प्रदेशव्यापी इस मुहिम के तहत 21, 22 व 23 नवम्बर को ये पौधे वितरित किए जांएगे। इस अभियान के तहत सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक पौधों का वितरण होगा। साथ ही शाम पांच से छह बजे तक ये पौधे तलवंडी राणा नर्सरी से प्राप्त किए जा सकेंगे। चेयरमैन नरेश सेलपाड़ के अनुसार संस्था को इन पौधों के लिए सीड डा. रामजी जयमल ने उपलब्ध करवाया है, जबकि उन्हें तैयार करने की मुहिम में राह संस्था व तलवंडी राणा के प्रर्यावरण प्रेमियों ने अपना सहयोग दिया है। उनके अनुसार आमतौर पर इन फूलों के एक पौधे की कीमत दो से 15 रुपये प्रति फूल होती है, मगर यहां सभी प्रकार के पौधों को नि:शुल्क वितरित किया जाएगा।
फ्लावर मैन डा. रामजी जयमल के अनुसार राह गु्रप फाऊंडेशन की हिसार जिले में स्थित तलवंडी राणा नर्सरी में डेलिया, आइस, कराईटेना, करनडोला, पीली सरसों, आयरस, गेंदा, प्लक, फ्लोक्स, स्वीट विलियम, कोसमॉस, कैलेनडूला, डेजी, स्टॉक, वॉल फ्लावर, पॉपी, कैलिफ्रोनिया पॉपी, नगरेट, लीफ वॉल फ्लावर, चांदनी, चांदी टफ, डहेलिया, पंजी, वरबीना, डिपोरिया, बराइकम, गजेनिया, जेरेनियम, स्टाक, सालविया, आस्टर, डैफोडिल, फ्रेशिया जैसे पौधे वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा सदाबहार, तुलसी, मरुआ जैसे गुणकारी पौधे भी वितरित किए जाएंगे। डा. रामजी के अनुसार राह संस्था की नसर्री में ऐसे पौधे भी तैयार किए गए हैं जो कि अब तक केवल पहाड़ी क्षेत्रों के अनुकूल ही माने जाते रहे हैं।

Related posts

एडवैंचर कैंप में गांव की बेटी ने बढ़ाया प्रदेश का मान

Jeewan Aadhar Editor Desk

28 जुलाई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

मेयर सरदाना ने श्री श्याम संग परिवार को सम्मानित किया