हिसार

आईजी ने 17 सिपाहियों को पदोन्नत कर बनाया हवलदार

अच्छा कार्य करने वाले 24 सिपाहियों का स्पेशल भत्ता मंजूर किया

हिसार,
हिसार रेंज के आईजी राकेश कुमार आर्य ने रेंज के पांचो जिलों के जिला पुलिस कार्यालयों मे लेखा शाखा व अंग्रेजी शाखा के 17 सिपाहियों को स्पेशल पे सहित पदोन्नति के आदेश पारित कर मुख्य सिपाही बनाया है। उन्होंने इन्हीं शाखाओं मे निष्ठा से काम करने वाले 24 अन्य सिपाहियों को स्पेशल भत्ता लगाने की भी मंजूरी प्रदान की है।
लेखा शाखा मे पदोन्नति पाने वालो में सिपाही सोनू, विजय कुमार, जितेन्द्र, मनीष कुमार, सुखवीर सिह, सुदेश कुमार है व अंग्रेजी शाखा में पदोन्नति पाने वालों में महिला सिपाही सोनू, महिला सिपाही उर्मिला देवी, सिपाही मनीष कुमार, महिला सिपाही आरती देवी, पवन कुमार, विष्णु, राजेश कुमार, अमरजीत, मोनू कुमार, सिपाही शिवकुमार शामिल है। उपरोक्त पदोन्नति के साथ ही रेंज के पांचों जिलों में काम करने वाले 17 सिपाहियों को स्पेशल भत्ता मंजूर किया गया है।

Related posts

डॉ. अशोक मलिक निर्विरोध चुने गए लुवास प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा नागोरी गेट में बैसाखी पर्व हुआ श्री अखण्ड पाठ साहिब का भोग, लंगर सेवा जारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर :शोक में बीता मई माह, 40 साल में पहली बार हुए इतने अधिक अंतिम संस्कार