हिसार

तीन कृषि कानून वापिस लेना किसान, आढ़ती व मजदूरों के संघर्ष की जीत : बजरंग गर्ग

सरकार को किसान आंदोलन में शहीद किसान परिवारों को उचित मुआवजा व सरकारी नौकरी देनी चाहिए

हिसार,
अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन कृषि कानून वापिस लेने पर खुशी जाहिर करते हुए इसे किसान संगठन, आढ़ती व मजदूरों के आंदोलन के संघर्ष की जीत बताया है। कृषि कानून वापिस लेने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि किसान तीन कृषि कानूनों के विरोध में एक साल से देश व प्रदेश में सडक़ों पर आंदोलन कर रहे थे। किसान आंदोलन में लगभग 700 किसान अपनी कुर्बानी दे चुके हैं। उन सभी किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह किसान आंदोलन में अपनी जान गंवा चुके किसान परिवारों को उचित मुआवजा राशि व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए और किसान की हर फसल मंडी में आढ़तियों के माध्यम से एमएसपी रेटों पर खरीद की जाए और पेट्रोल व डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की जाए और खेती में प्रयोग आने वाली खाद, बीज व दवाई के साथ-साथ मशीनरी पाट्र्स पर से टैक्स मुक्त किया जाए ताकि किसानों को भारी भरकम टैक्स से राहत मिल सके।

Related posts

हरियाणवीं फैशन शो में फिर बजा हिसार का डंका, 16 जिलों के 176 कलाकारों ने दिखाया जलवा

वन विभाग व हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड की विभिन्न सेवाओं व योजनाओं के लाभ के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्राणवायु की वृद्धि कर रोगों का निवारण करता हवन : सत्यपाल अग्रवाल