हिसार

गुरू पर्व पर बाबा जमनीदास पंचायती गुरुद्वारा में प्रभात फेरी का आयोजन

‘बोले सो निहाल सत् श्रीअकाल’ के जयकारों से गूंजी आठ मरला कालोनी की गलियां

हिसार,
प्रबंधक कमेटी बाबा जमनीदास पंचायती गुरुद्वारा 8 मरला कालोनी पटेल नगर की ओर से श्री गुरु नानक देव जी महाराज के पावन प्रकाश गुरु पर्व पर गुरुघर से जुड़ी साध-संगतों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी प्रात:काल 5:30 बजे गुरुद्वारा साहिब से चलकर पटेल नगर की गलियों में शब्द-कीर्तन करते हुए निकली।
उपस्थित संगतों में गुरु की महिमा की विस्तार से व्याख्या करते हुए गुरुघर की बीबीयों ने सत्संग में फरमाया कि ‘सुणी अरदासि सुआमी मेरे, सरब कला बणा आई, प्रगट भई सगले जुग अंतरि गुरु नानक की वडियाई’ अर्थात हम धन्य भाग हैं मालिक वाहेगुरु के जिन्होंने हमारी प्रार्थना स्वीकार कर अपनी कृपा की।
इसके अलावा संगतों ने सुंदर शब्दों ‘डंडोत वंदना अनक बार सरब कला समरथ’, ‘नानक नाम ध्यालो जी प्रभात फेरी आई’, ‘ऊंचा दर बाबे नानक दा’, ‘तकया मैं बाबर दे दरबार इक मस्ताना जोगी’, ‘उचयां अपार बेअंत स्वामी कौण जाने गुण तेरे’, ‘पंजा विच पहाड़ी लाया, पत्थर नू मोम बनाया सी’ सहित अनेक शब्द गाते हुए वापिस गुरुद्वारा के प्रांगण में पहुंचे जहां गुरु की अरदास के उपरांत जलपान वितरित किया गया। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह फूल मालाओं, दूध, चाय, खीर, फल व बिस्कुट आदि से प्रभात फेरी का स्वागत किया।
प्रभात फेरी में कमेटी प्रधान हरमिन्द्र सिंह, भूपेन्द्र पाहवा, सतविन्द्र सिंह, चन्द्रभान गांधी, खुशपाल सचदेवा, अजय खन्ना, गोपाल दास गांधी, गोपाल दास मनचंदा, अजय पाहवा, कुलदीप सिंह, लखपाल सिंह, देवेन्द्र सिंह नानकी, सौरभ सिंह गिरधर, प्रीतम सिंह, स्वर्ण सिंह, हरपाल सिंह, सौरभ सिंह गिरधर, बलविंदर सिंह, अविराज जुनेजा, कार्तिक गांधी, इंद्रजीत सिंह, अभिषेक सिंह, हर्षित पाहवा, समर पाहवा, राहुल, सूजल, चिराग, जगजीत कौर, स्वाति पाहवा, प्रिया महत्ता, हरजिंदर कौर, इंदु गिरधर, शारदा देवी, अमरजीत कौर, प्रवीण महत्ता, तरूण, सुरजीत कौर, आशा पाहवा, नम्रता कौर, सुरेश रानी, जसवंत कौर, जितेंद्र कौर, राज रानी, शील कौर, सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।

Related posts

बच्चों ने आदमपुर आईटीआइ में जाकर ली मशीनी जानकारियां

पृथ्वी सिंह गिला ने मंत्री डा. बनवारी लाल को भेंट की इंडिया टुडे

प्रभु का नाम ही भवसागर से बेड़ा पार करने में सक्षम : गुरविन्द्र शाह सिंह