रामपुरा मोहल्ला स्कूल में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित
हिसार,
शहर के रामपुरा मोहल्ला स्थित राजकीय माध्यमिक पाठशाला नंबर-2 में नशा मुक्त अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपत राम मुख्य अतिथि थे जबकि अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष रामचन्द्र गुप्ता ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम के संयोजक अध्यापक विनोद धवन रहे। मुख्याध्यापक कृष्ण कमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और अखिल भारतीय सेवा संघ की तरफ से सभी बच्चों को नशा मुक्ति का संदेश देते हुए टोपियां बांटी गई।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपत राम ने इस अवसर पर कहा कि नशा हमारे लिए बहुत घातक है, जिसको बच्चे जिद करके छुड़वा सकते हैं। सभी बच्चे अपने आस-पड़ोस में व अपने घर में नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करें। रामचन्द्र गुप्ता ने भी नशा मुक्त अभियान के बारे में बताया व इसमे सभी की भागीदारी सुनिश्चित करके भारत को नशा मुक्त करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम संयोजक अध्यापक विनोद धवन ने सभी को नशा मुक्ति संकल्प प्रतिज्ञा करवाई तथा नशा न करने व न करने देने का संकल्प करवाया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ मैडम सरिता, मैडम रश्मि, मैडम सुनीला, मैडम सविता, मैडम सरोज, मैडम रेणुका, मैडम सुशीला व मुख्याध्यापक कृष्ण कुमार सहित सभी बच्चे उपस्थित रहे।