हिसार

किसान सभा के दबाव में बालसमंद में खुला सरसों खरीद केंद्र

हिसार,
किसान सभा के बालसमंद तहसील के प्रधान कृष्ण गावड़ ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि किसान सभा की बालसमंद तहसील के आंदोलन को देखते हुए सरकार ने बालसमंद तहसील में सरसों का खरीद केंद्र खोल दिया गया है। इससे किसानों के संघर्ष की जीत हुई है। कृष्ण गावड़ ने बताया कि बालसमंद में खरीद केंद्र न होने पर किसान सभा ने लगातार तहसील स्तर पर आंदोलन जारी रखा। जिला उपायुक्त व मुख्यमंत्री को 18 गांवों के किसानों की ओर से ज्ञापन भी दिए गए। लम्बा संघर्ष किया गया जिसका परिणाम आज निकला और गांव में विधिवत रुप से खरीद केंद्र स्थापित कर दिया गया। किसानों के संघर्ष में जयलाल गोरछी, रामस्वरुप सरसाना, रामकुमार जांगड़ा, जागीर, बलबीर पायल आदि ने उल्लेखनीय योगदान दिया।

Related posts

भौगोलिक स्थिति व अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखकर करें रिसर्च : प्रो.समर सिंह

चिंदड़ गांव में बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा का आयोजन

देशभक्तों व शहीदों की बदौलत ले रहे आजादी की खुली हवा में सांस : बजरंग गर्ग