हिसार

किसान सभा के दबाव में बालसमंद में खुला सरसों खरीद केंद्र

हिसार,
किसान सभा के बालसमंद तहसील के प्रधान कृष्ण गावड़ ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि किसान सभा की बालसमंद तहसील के आंदोलन को देखते हुए सरकार ने बालसमंद तहसील में सरसों का खरीद केंद्र खोल दिया गया है। इससे किसानों के संघर्ष की जीत हुई है। कृष्ण गावड़ ने बताया कि बालसमंद में खरीद केंद्र न होने पर किसान सभा ने लगातार तहसील स्तर पर आंदोलन जारी रखा। जिला उपायुक्त व मुख्यमंत्री को 18 गांवों के किसानों की ओर से ज्ञापन भी दिए गए। लम्बा संघर्ष किया गया जिसका परिणाम आज निकला और गांव में विधिवत रुप से खरीद केंद्र स्थापित कर दिया गया। किसानों के संघर्ष में जयलाल गोरछी, रामस्वरुप सरसाना, रामकुमार जांगड़ा, जागीर, बलबीर पायल आदि ने उल्लेखनीय योगदान दिया।

Related posts

सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर करवाएं अधिकारी : राजस्व वित्तायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

उपायुक्त ने बहबलपुर में खुला दरबार लगाकर सुनीं 110 शिकायतें, कच्चे मकानों वाले बीपीएल परिवारों को 1.5 लाख रूपये की सहायता मिलेगी

कोरोना वायरस को खत्म करने की दवाई में शोध के लिए सरदानन्द राजली ने किया अपना शरीर देने का ऐलान