हिसार

किसान सभा के दबाव में बालसमंद में खुला सरसों खरीद केंद्र

हिसार,
किसान सभा के बालसमंद तहसील के प्रधान कृष्ण गावड़ ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि किसान सभा की बालसमंद तहसील के आंदोलन को देखते हुए सरकार ने बालसमंद तहसील में सरसों का खरीद केंद्र खोल दिया गया है। इससे किसानों के संघर्ष की जीत हुई है। कृष्ण गावड़ ने बताया कि बालसमंद में खरीद केंद्र न होने पर किसान सभा ने लगातार तहसील स्तर पर आंदोलन जारी रखा। जिला उपायुक्त व मुख्यमंत्री को 18 गांवों के किसानों की ओर से ज्ञापन भी दिए गए। लम्बा संघर्ष किया गया जिसका परिणाम आज निकला और गांव में विधिवत रुप से खरीद केंद्र स्थापित कर दिया गया। किसानों के संघर्ष में जयलाल गोरछी, रामस्वरुप सरसाना, रामकुमार जांगड़ा, जागीर, बलबीर पायल आदि ने उल्लेखनीय योगदान दिया।

Related posts

पार्षद अमित ग्रोवर भी हुए बेसहारा पशुओं की सेवा में शामिल

3 राज्यों के चुनाव रुझानों से भाजपा के पुराने कार्यकर्ता हुए खुश, हरियाणा भाजपा के लिए बताया सबक

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर के बैंक का चूना लगाने आए थे..सुनार की पारखी नजरों ने पकड़ा—दो आरोपी पुलिस रिमांड पर