हिसार

डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन ने लुवास के डीन पर कार्रवाई करने की मांग की

हिसार,
डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश श्योराण ने लुवास के कुलपति को पत्र लिखकर वेटरनरी सांसद कॉलेज के डीन डॉ. संदीप गेरा पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। एसोसिएशन के अनुसार डॉ. संदीप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला था जिसमें उन्होंने वीएलडीए वर्ग के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी।
कैलाश श्योराण ने बताया कि डॉ. संदीप ने यह टिप्पणी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिये की है। वीएलडीए वर्ग कितना कार्य करता है, इस बारे में मुख्यमंत्री, पशुपालन मंत्री, पशुपालन विभाग, हरियाणा के किसान, खुद कुलपति लुवास अच्छी तरह जानते हैं। सबको पता है कि वीएलडीए पशुपालन विभाग की रीढ़ की हड्डी है और वीएलडीए वर्ग को डॉ. गेरा या अन्य को यह साबित करने की आवश्यकता नहीं है। एसोसिएशन ने कुलपति लुवास से मांग की है कि जल्द से जल्द डॉ. संदीप गेरा के विरुद्ध कार्रवाई की जाये व डॉ. गेरा को तुरंत वीएलडीए वर्ग से माफी मांगनी चाहिये अन्यथा एसोसिएशन जल्द राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर इसके विरुद्ध कड़े कदम उठाने के लिये प्रस्तव पास करेगी।

Related posts

दूध प्रसंस्करण एवं बाजरा उत्कृष्टता केंद्र का किया दौरा

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसान परेशान : काबरेल में नरमा की खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्टर तो कोहली-कालीरावण के किसानों ने सौंपे ज्ञापन

Jeewan Aadhar Editor Desk

सहजानंद नाथ ने सरकार के समक्ष रखा श्री सिद्ध महामृत्युंजय संस्थान को आइसोलेशन सेंटर बनाने का प्रस्ताव