हिसार

जाति व धर्म के आधार पर बनी यूनियनों को वार्ता के लिए न बुलाया जाए

रोडवेज कर्मचारी संगठनों ने प्रदेश के परिवहन मंत्री से की मांग

15 दिसंबर को बुलाई रोडवेज कर्मचारी संगठनों की बैठक

हिसार,
ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के राज्य प्रधान विनोद शर्मा, रोडवेज मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोशिएशन के राज्य प्रधान जय भगवान कादियान, रोडवेज कर्मचारी यूनियन के राज्य प्रधान ओमप्रकाश ग्रेवाल व हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन इंटक के राज्य प्रधान नसीब जाखड़ ने सयुंक्त बयान जारी कर प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से अपील की है कि विभाग में जाति व धर्म के आधार पर बनी यूनियनों को वार्ता के लिए न बुलाया जाए। केवल उन्ही यूनियनों को वार्ता व बातचीत के लिए बुलाया जाए जो सभी जाति, धर्म व कैटेगरी के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करती हैं।
रोडवेज नेताओं ने कहा कि 22 नवंबर को कुछ लोगों द्वारा जाति का मुद्दा बना कर बेवजह आपसी भाईचारा कमजोर करने का काम किया, जिसके चलते कर्मचारियों की मांगें पीछे रह गई। उन्होंने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से अनुरोध किया कि व जल्द से जल्द रोडवेज कर्मचारियों की मांगों को लागू करन करवाएं क्योंकि कर्मचारियों में लगातार रोष बढ़ता जा रहा है। चारों यूनियनों के नेताओं ने जमीनी स्तर पर काम करने वाली यूनियनों से अनुरोध किया कि अगर वह कर्मचारियों की मांगों के प्रति गंभीर हैं तो उन्हे एक मंच पर आकर सरकार से बात करनी होगी। चारों नेताओं ने एकता को मजबूत करने के लिए आगामी 15 दिसंबर को रोहतक में बैठक बुलाने का निर्णय लिया है जिसमे एक सांझा मांग पत्र तैयार किया जाएगा और सरकार को भेज कर मांगों को बातचीत के माध्यम से लागू करवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सभी यूनियनों से अपील की कि वह भी रोडवेज कर्मचारियों की मजबूत एकता के लिए बैठक मे शामिल हों।

Related posts

हिन्दुस्तानी का संघर्ष लाया रंग, महाबीर कालोनी जलघर में एक माह बाद भी फिर शुरू हुई सफाई

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसानों की बिजली कटौती का विरोध करेगी इनेलो : दुष्यंत

प्रेम विवाह : युवती ने बताया जान का खतरा, पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

Jeewan Aadhar Editor Desk