हिसार

शिक्षा के साथ-साथ खेलों से होता छात्रों के व्यक्तित्व का विकास : संतोष कुमारी

हिसार,
थर्ड हरियाणा बटालियन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गंगवा के कैडेट नवीन कुमार ने हरिद्वार में राष्ट्रीय स्तर की ‘अर्बन गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर बटालियन व विद्यालय का नाम रोशन किया है।
कमांडिंग ऑफिसर, कर्नल राजेश यादव व एडम ऑफिसर आईएस सिंहमार ने कैडेट नवीन की उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि बटालियन की तरफ से हर संभव सुविधा व प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा जिससे वह देश का नाम रोशन कर सके। प्राचार्य संतोष कुमारी ने उसे आशीर्वाद देते हुए कहा कि पूरे विद्यालय को उसके ऊपर गर्व है क्योंकि कैडेट नवीन ने राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन किया है। एनसीसी ऑफिसर शमशेर सिंह ने बताया कि राष्ट्र निर्माण में एनसीसी की अहम भूमिका रही है। इस अवसर पर प्राध्यापिका अनिता सांगवान, नैनावती, प्रियंका, ज्योति ऑस्टवाल, कमलेश व अन्य स्टाफ मौजूद थे।

Related posts

मकर संक्रांति एवं गौपूजन महोत्सव 14 को

जिला गजेटियर के प्रकाशन बारे उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

अब ई-मेल से भी दे सकेंगे चुनाव संबंधी शिकायत: उपायुक्त