हिसार

टीले के रूप में बदल चुके महाराजा अग्रसेन के महल की खुदाई करवाए सरकार : बजरंग गर्ग

खुदाई में टीले से जो भी सामग्री निकलेगी वह सामग्री अग्रोहा धाम के म्यूजियम में रखी जाएगी

हिसार,
अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय पर्यटन मंत्री को पत्र लिखकर अग्रोहा धाम में पर्यटन स्थल बनाने व टीले की खुदाई के लिए आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी का महल जो टीले के रूप में बदल चुका है, उसका खुदाई का काम होना है। केंद्र सरकार की घोषणा के बावजूद भी काफी समय से टीले की खुदाई का काम शुरू नहीं हुआ है।
बजरंग गर्ग अग्रोहा धाम में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पूजा-पाठ का का आयोजन भी किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धांजलुओं ने परिवार सहित भाग लिया। उन्होंने केनद्र सरकार से मांग की कि टीले की खुदाई का काम जल्द से जल्द शुरू करवाएं ताकि टीले की खुदाई में जो भी सामग्री महाराजा अग्रसेन जी की याद में मिलेगी और जो सामग्री अग्रोहा धाम में रखी हुआ है, वह सब सामग्री अग्रोहा धाम में महाराजा अग्रसेन म्यूजियम में रखा जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ी महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी से शिक्षा लेकर ज्यादा से ज्यादा गरीब व जरूरतमंद की सेवा कर सके। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों केंद्रीय पर्यटन मंत्री से अग्रोहा धाम का शिष्टमंडल राज्यसभा सांसद व अग्रोहा धाम के संरक्षक डॉ. सुभाष चंद्रा के नेतृत्व में मिला था। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही टीले की खुदाई का काम शुरू करवाया जाएगा और टीले की खुदाई के लिए केंद्र सरकार की टीम सर्वे करके गई भी थी।
बजरंग गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी त्याग की मूर्ति थे। उन्होंने हर जरूरतमंद व गरीबों की मदद करते हुए सभी को ऊंचा उठाने के लिए काम किया। अग्रोहा महाराजा अग्रसेन जी की राजधानी थी जहां पर आपसी भाईचारा का संदेश दिया गया। केंद्र सरकार को ऐसे महान पुरुष की नगरी अग्रोहा को पर्यटन स्थल बनाना चाहिए ताकि देश व प्रदेश से आने वाले यात्रियों को भी महाराजा अग्रसेन जी के बारे में पूरी जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि अग्रोहा धाम में 19 दिसंबर को पूर्णिमा के अवसर पर माता लक्ष्मी जी का छप्पन भोग, मोहन तनेजा एंड ग्रुप की ओर से भव्य भजन-कीर्तन व भंडारे का कार्यक्रम होगा। इस मौके पर एनके गोयल, बंटी गोयल, ऋषि गर्ग, पवन गर्ग, आनंद मित्तल, सुरेंद्र बागड़ी, निरंजन गोयल, सुशील अग्रवाल, ब्रह्मानंद गोयल भट्टू, घीसाराम गोयल आदमपुर, कृष्ण सिंगला सिरसा, विनय जैन व राहुल जैन हांसी, प्रवीण गर्ग पलवल, रमेश जिंदल करनाल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

Related posts

हिसार..फतेहाबाद..सिरसा और जींद के ठगों ने राजस्थानियों को लगाया चूना, गिरफ्तार

निगमायुक्त ने कंपोस्ट प्लांटों का किया औचक निरीक्षण, सीएसआई को दिये व्यवस्था सुधारने के आदेश

आदमपुर के पैस्टिसाइड दुकानदारों ने चाइनीज दवा कंपनियों का किया बहिष्कार, डिलरशिप समाप्त करने का भेजा लैटर

Jeewan Aadhar Editor Desk