हिसार

अग्रोहा शक्तिपीठ में स्वतंत्रता सेनानी सीताराम चाचान ‘अग्रवाल’ की प्रतिमा का अनावरण

तीन दिवसीय ‘महालक्ष्मी वरदान दिवस’ समारोह के दूसरे दिन हुआ कार्यक्रम

हिसार,
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित तीन दिवसीय ‘महालक्ष्मी वरदान दिवस’ के अवसर पर अग्रोहा शक्तिपीठ के प्रांगण में देश की आजादी एवं निर्माण में अपना योगदान देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रमुख समाजसेवी सीताराम चाचान ‘अग्रवाल’ (तारानगर, राजस्थान) की प्रतिमा का अनावरण किया गया। प्रतिमा अनावरण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उन्हीं के पुत्र एवं कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी मंदिर निर्माण समिति के मुख्य संरक्षक एसएस अग्रवाल व उनकी धर्मपत्नी (न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, दिल्ली), अंबाला सिटी विधायक असीम गोयल, हिसार विधायक डॉ. कमल गुप्ता, मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन सत्यभूषण जैन व राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामप्रकाश गर्ग ने किया। अनावरण समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने कहा कि देश की आजादी एवं निर्माण में अग्रवाल समाज के 29 प्रतिशत स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान रहा है। अग्र-विभूति स्मारक अग्रोहा शक्तिपीठ में ऐसे ही महापुरुषों की 56 प्रतिमाएं स्थापित हैं। आज सीताराम चाचान की 57वीं प्रतिमा स्थापित की गई है। यह सम्पूर्ण अग्रवाल समाज के लिए गर्व का विषय है। इसलिए हम अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा इस कार्य को आगे बढ़ाते रहेंगे और आने वाली युवा पीढ़ी को अपने गौरवशाली इतिहास से अवगत कराएगें।
प्रवक्ता विपिन गोयल के अनुसार प्रतिमा अनावरण समारोह में पूरा चाचान परिवार विशेष रूप से अग्रोहा शक्तिपीठ पर पधारे जिसमें ईश्वर अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, राजू जिंदल, अजय भूपाल, अश्वनी अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, रतन चाचान, रोशन लाल, प्रमोद गर्ग, दिलीप चाचान, अरुण शारदा, धर्मेंद्र चाचान, राजेश भरतिया आदि शामिल थे। विपिन गोयल ने बताया कि इस ऐतिहासिक दिवस पर अग्रोहा की जरूरतमंद महिलाओं के लिए मां माधवी सिलाई केंद्र का भी उद्घाटन मुख्य अतिथि एसएस अग्रवाल व राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने किया। सिलाई केंद्र के माध्यम से स्थानीय महिलाओं को सिलाई सीखने का अवसर मिलेगा, जिसके परिणामस्वरूप वे स्वरोजगार के लिए स्वावलंबी बन कर अपना जीवन यापन कर पाने में सक्षम होंगी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम प्रकाश गर्ग, सत्य भूषण जैन, राष्ट्रीय उप महामंत्री बसंत मित्तल रांची, सीबी गोयल पंचकूला, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष मनोज जिंदल, महामंत्री दीपक जाजोदिया, अन्नक्षेत्र के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन नरेश बंसल, हरियाणा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रितेश गोयल, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नाथूराम जैन, हरियाणा महामंत्री मोहित बंसल, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ गोयल, प्रदेश प्रवक्ता व प्रचार मंत्री विपिन गोयल, प्रदेश मंत्री धनंजय अग्रवाल,भाजपा पर्यावरण संयोजक नवीन गोयल गुडग़ांव, हरियाणा प्रदेश के युवा अध्यक्ष विनोद जैन, महामंत्री मोहित जैन, हिसार जिला अध्यक्ष नरेश सिंघल, दीनदयाल गोरखपुरिया, फतेहाबाद जिला अध्यक्ष राजेश गर्ग, सोनीपत जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता, अंबाला जिला अध्यक्ष रोहित गुप्ता, जींद जिला अध्यक्ष सुनील जिंदल, फतेहाबाद महिला जिला अध्यक्ष रेनू गर्ग, महामंत्री रश्मि जैन, पंचकूला जिला अध्यक्ष सुनीता गोयल, महामंत्री मंजू गर्ग, हिसार जिला अध्यक्ष अनीता जैन, महामंत्री सुनीता जिंदल, गुडग़ांव जिला अध्यक्ष समता सिंगला, महामंत्री आशा गोयल, अंबाला महिला जिला अध्यक्ष बीनू गर्ग, पानीपत नगर अध्यक्षा मंजरी गोयल, महामंत्री नेहा गुप्ता,भट्टू महिला अध्यक्ष नेहा गर्ग, लांधरी ग्राम संरपच रेणु बाला व सुभाष मित्तल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Related posts

परिजनों के बयानों से संदिग्ध बनी किसान की मौत

श्री राधे कृष्ण बड़ा मंदिर में शुरू हुई मेहंदी की चुंदड़ी की रस्म

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भी नहीं बन पाई आज दिवार, अधिकारियों ने एक हफ्ते का दिया समय