हिसार,
भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा द्वारा संचालित दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र द्वारा गांव बड़ोपल में गोयल कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. के सहयोग से रक्तदान शिविर व निशुल्क आंखों की जांच का शिविर लगाया गया। केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल सीए ने बताया कि शिविर में 110 लोगों ने रक्तदान किया व 310 लोगों की आंाखों की जांच की गई। इस शिविर में जरुरतमंदों को आंखों की दवाईयां भी निशुल्क दी गई। शिविर में जांच के दौरान 35 लोगों की आंखों में सफेद मोतिया पाया गया। इन सभी की आंखों के सफेद मोतिया के निशुल्क ऑप्रेशन किये जाएंगे।
गांव के सरपंच जोगिन्द्र सिंह ने केंद्र द्वारा दी जाने वाली सेवाएं जैसे दंत चिकित्सा, फिजियोथैरेपी, सामान्य रोग चिकित्सा व केंद्र में संचालित लाला देवीचंद कृत्रिम अंग निर्माणशाला द्वारा निर्मित कृत्रिम अंगों के बारे में गांववासियों को अवगत करवाया। केंद्र में लड़कियों को सिलाई सिखाने का एवं पढऩे के लिये पुस्तकालय का उचित प्रबंध है। इस अवसर पर केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल सीए, सचिव सुरेन्द्र कुच्छल, ईश्वर गोयल बड़ोपलिया, ऋषिराज बुड़ाकिया, मांगेराम गुप्ता, एडवोकेट राजेश जैन, विजय टक्कर, अजय ग्रोवर, राधेश्याम सिंगल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।