हिसार

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रताडि़त कर रहे अधिकारी : रामफल शिकारपुर

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन झज्जर जिला में एक ग्रुप डी कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना की निंदा की

हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन ने सरकारी अधिकारियों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रताडि़त करने व उनका शोषण करने का आरोप लगाया है। यूनियन के जिला प्रधान रामफल शिकारपुर, जिला सचिव राजकुमार सरोहा, कृष्ण कुमार, सुरेंद्र कुमार व जयवीर दलाल ने आज एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार व अधिकारियों द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी इस शोषण के खिलाफ आवाज उठाता तो उसे गैर हाजिर दिखाने और सस्पेंड करने की धमकी दी जाती है। यही नहीं उनके मान-सम्मान को भी ठेंस पहुंचाई जाती है।
यूनियन नेताओंं ने बताया कि हाल ही झज्जर जिला में कार्यरत एक गु्रप डी कर्मचारी जो कुक की पोस्ट पर लगा है, उसकी ड्यूटी झज्जर जिला एक पुलिस अधिकारी के आवास पर लगाई गई थी। उक्त कर्मचारी ने जब घर जाने की बात कही तो उक्त अधिकारी की पत्नी ने उसके साथ गाली-गलौच व मारपीट की। उसके साथ तब तक मारपीट की गई जब तक वह बेहोश नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में भारी रोष है और इस घटना की यूनियन जिला कमेटी कड़ी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते पीडि़त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ इंसाफ नहीं हुआ तो सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आंदोलन करने को विवश होंगे।

Related posts

युवा जजपा ने मिलगेट एरिया में घर-घर जाकर वितरित किए सेनेटाइजर

आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से 108 राऊंड सूर्य नमस्कार चैलेंज का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

स्वामी सत्यदेवानंद ने किया सदलुपर में श्री गुरु जम्भेश्वर मंदिर का लोकार्पण

Jeewan Aadhar Editor Desk