हिसार

अखिल कुमार बॉक्सिंग क्लब की जूनियर मुक्केबाज तमन्ना का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

हिसार,
तोशाम रोड स्थित अखिल कुमार बॉक्सिंग क्लब की जूनियर मुक्केबाज तमन्ना का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। क्लब के वाइस प्रेजिडेंट अर्जुन ठाकुर ने बताया कि तमन्ना ने झज्जर में आयोजित हुई नेशनल लेवल ट्रेल मेन में अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए जगह बनाई, वहीं तमन्ना ने जूनियर वर्ग में स्टेट चैंपियन होने की उपलब्धि भी अपने नाम की। उन्होंने बताया कि तमन्ना क्लब की मेहनती और जुझारू खिलाड़ी है और अखिल कुमार बॉक्सर क्लब में ट्रेनिंग के दौरान उसने कड़ी मेहनत की है जिसकी बदौलत उसने यह मुकाम हासिल किया। उसने यह उपलब्धि हासिल करके न केवल के क्लब बल्कि हिसार का नाम भी प्रदेश स्तर पर रोशन करने का काम किया है। अर्जुन ठाकुर ने बताया कि अर्जुन अवार्डी बॉक्सर क्वालिफाइड कोच अखिल कुमार द्वारा क्लब के खिलाडिय़ों का मार्गदर्शन व कोचिंग दी जाती है। क्लब के कोच रणवीर सिंह बामल का इसमें अहम योगदान रहा जिन्होंने तमन्ना को इस पॉजिशन के लिए तैयार किया। अब वह राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएगी। उन्होंने तमन्ना को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की व कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह देश-विदेश में क्लब, माता-पिता व शहर का नाम रोशन करेगी।

Related posts

बैंक मैनेजर, लैब टेक्नीशियन, डाटा ऑपरेटर, किरयाणा व्यापारी, मजदूर सहित कई मिले कोरोना पॉजिटिव, जिले में आंकड़ा पहुंचा 793 पर

कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर एक साल तक रोक लगाने के निर्णय का कर्मचारी संगठनों ने किया विरोध

हिसार से दिल्ली पहुंचने में लगेगा मात्र 40 मिनट का समय, 15 अगस्त को मिलेगी ये सौगात