हिसार,
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से नोएडा आधारित ग्लोबल लॉजिक कंपनी के ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के चार विद्यार्थियों का चयन हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज व कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है।
प्लेसमेंट निदेशक प्रताप सिंह ने कहा कि हिताची समूह की कंपनी ग्लोबल लॉजिक डिजिटल उत्पाद इंजीनियरिंग में अग्रणी है। कंपनी अपने ग्राहकों को आधुनिक अभिनव उत्पादों, प्लेटफार्मों और डिजीटल अनुभवों के डिजाइन और निर्माण में मदद करती है और हिताची की ऑपरेटिंग टेक्नोलॉजी एवं सूचना प्रौद्योगिकी क्षमताओं के साथ उनके रणनीतिक डिजाइन, जटिल इंजीनियरिंग और उद्योग विशेषज्ञता को एकीकृत करती है। कंपनी अपने ग्राहकों को यह सोचने में मदद करती है कि भविष्य के डिजीटल व्यवसायों में क्या बेहतर संभव है।
प्लेसमेंट निदेशक ने इस ड्राइव के संचालन के लिए ग्लोबल लॉजिक के एचआर हेड जतिंदर सिंह को धन्यवाद दिया। उन्होंने सीएसई विभाग के अध्यक्ष प्रो. धर्मेन्द्र कुमार तथा विभाग के ट्रेनिंग प्लेसमेंट समन्वयकों का भी विद्यार्थियों के मार्गदर्शन एवं उन्हें प्रेरित करने के लिए विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया है। प्लेसमेंट ड्राइव में बीटेक सीएसई, बीटेक आईटी और एमसीए के लगभग 55 विद्यार्थियों ने भाग लिया। एक ऑनलाइन तकनीकी परीक्षा के बाद, हुए ऑनलाइन तकनीकी साक्षात्कार, मानव संसाधन साक्षात्कार और प्रबंधकीय चरण के आधार पर विश्वविद्यालय के चार विद्यार्थियों का 5.5 लाख रूपये वार्षिक पैकेज के साथ चयन किया गया है। सहायक निदेशक डॉ. आदित्यवीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में बीटेक सीएसई के अक्षय व प्रिंस कालरा, बीटेक आईटी के ऋतिक शर्मा तथा एमसीए 2022 बैच की पूजा सेन शामिल हैं।