हिसार,
नगर निगम स्थित ई दिशा शाखा का महापौर गौतम सरदाना ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पार्षद विनोद ढांडा, पार्षद प्रतिनिधि उदयवीर सिंह मिंटू आदि मौजूद रहे। महापौर ने ई दिशा के स्टाफ से बातचीत की वहीं टैक्स व अन्य कार्यों के लिए आये लोगों से उन्होंने बातचीत और सुविधाओं के बारे में जाना।
महापौर गौतम सरदाना ने कहा कि ई दिशा केंद्र का आज औचक निरीक्षण किया गया है और कर्मचारियों को जनता के कार्यों को प्राथमिकता के साथ करने के आदेश दिये है। किसी प्रकार की कोई परेशानी आमजन को नहीं होनी चाहिए वहीं लोगों से ई दिशा के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली को लेकर बातचीत की गई तो उन्होंने कार्यप्रणाली को बेहतर बताया। महापौर ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने, फाइल जमा करवाने और मैरिज रजिस्ट्रेशन संबंधी सभी कार्यों को ई दिशा के कर्मचारियों द्वारा प्राथमिकता के साथ किया जाता है। हमारा प्रयास है कि जनता के कार्यों का निपटान समय रहते किया जा सके।