स्वैच्छिक रक्तदान में युवा बढ़-चढक़र भाग लें : मनोहर लाल
हिसार,
भारत विकास परिषद हरियाणा पश्चिम प्रांत के आग्रह पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रांतीय टीम को चंडीगढ़ बुलाकर प्रांत द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी से गणतंत्र दिवस 26 जनवरी तक चलने वाले रक्तदान महोत्सव के प्रतीक चिन्ह व पोस्टर का अनावरण किया। हरियाणा पश्चिम के प्रांतीय महासचिव कैलाश शर्मा व इस रक्तदान अभियान के प्रांतीय संयोजक राकेश शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने परिषद के सामाजिक कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की व परिषद द्वारा किए जाने वाले आगामी कार्यों बारे चर्चा की। मुख्यमंत्री को मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन, भाजपा के प्रांत व्यवस्था प्रमुख भारत भूषण मिड्डा, राष्ट्रीय मंत्री केके अरोड़ा, प्रांतीय महासचिव कैलाश शर्मा, प्रांतीय वित्त सचिव कमलेश गर्ग, प्रांतीय उपाध्यक्ष सेवा हुकमचंद गोयल, प्रांतीय संयोजक रक्तदान राकेश शर्मा, शाखा हांसी के रक्तदान संयोजक धर्मवीर रतेरिया, प्रवक्ता शाखा हांसी प्रवीण बंसल, हिसार लोकसभा विस्तारक सत्यरावल भादू उपस्थित रहे। इस सारे कार्यक्रम का कॉर्डिनेशन प्रांतीय अध्यक्ष जियालाल बंसल के प्रयासों से हुआ।