हिसार

लोगों की समस्या देख पार्षद जुनेजा ने कस्सी लेकर खुद हटाया सडक़ पर पड़ा मलबा

हिसार,
करीब 15 दिन से सडक़ पर जमा पड़ा मलबा उठाने के लिए बार-बार संबंधित विभाग को अवगत कराने के बावजूद काम न होता देख आखिरकार वार्ड 17 के पार्षद डॉ. महेंद्र जुनेजा ने स्वयं कस्सी लेकर इस मलबे को हटवा दिया। पटेल नगर वाल्मीकि मोहल्ले में करीब 15 दिन पहले सीवरेज से मलबा निकाला गया था जो सडक़ पर पड़ा रहा। बरसात के दौरान कुछ कूड़ा मेनहॉल में भी चला गया।
क्षेत्रवासियों ने मलबा हटाने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा लेकिन काम नहीं हुआ। इसके बाद लोगों ने पार्षद से बात की तो पार्षद जुनेजा ने नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मिलकर स्वयं कस्सी लेकर इस मलबे को हटवा दिया। पार्षद जुनेजा ने कहा कि विभाग नींद में सोया हुआ है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि जब विभाग कार्य नहीं करता है तो इनकी जरूरत क्या है। मोहल्ले के लोग एकत्रित होकर उसने मिलने आए थे। इसके बाद नगर निगम कर्मचारियों के साथ मिलकर यह कार्य उन्हें करना पड़ा।

Related posts

आदमपुर में बुधवार सुबह की शुरुआत बारिश के साथ

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सातरोड़ खुर्द की एनसीसी यूनिट ने पॉलीथिन के विरुद्ध रैली निकाली

Jeewan Aadhar Editor Desk

जैन साधुओं के बिना आईडी प्रूफ के लगेगी वैक्सीन