हिसार

केंद्रीय विश्वविद्यालय के वीसी प्रो.टंकेश्वर सहित 37 को मिला ‘एकलव्य’ अवॉर्ड

लेफ्टिनेंट डॉ. स्नेहलता, डॉ. अनीता सहरावत, डॉ. राजपाल व डॉ. सतीश को भी मिला सम्मान

हिसार,
शिक्षा, स्वास्थ्य व तकनीक सहित विभिन्न क्षेत्रों में कड़े संघर्ष से ज्ञान प्राप्त कर अपने उद्देश्य की प्राप्ति करने वाले 37 विद्वजनों को इंटरनेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेंनिंग (आईसीईआरटी) ने ‘एकलव्य’ अवॉर्ड देकर सम्मानित किया है। आईसीईआरटी ने यह अवॉर्ड दो दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस के दौरान आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में प्रदान किए।
इस समारोह में गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं वर्तमान में केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार पहले अवॉर्डी बने। आईसीईआरटी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पब्लिक रिलेशन डॉ. जेवाई रेड्डी व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सिमरन मेहता ने बताया कि वेब सेरेमनी में अवॉर्ड प्राप्त करने वालों में कैप्टन गीतिका क्वींसलैंड आस्ट्रेलिया, अश्विनी सिंगापुर, मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. जसबीर लोहान सन फ्रांसिस्को केलिफोर्निया यूएसए, डॉ. नवनीत कौर सरोजिनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट काउंसिल मलेशिया, डॉ. पूनम रोहिखंड मेडिकल कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय हिसार की रक्षा अध्ययन विभाग की विभागाध्यक्ष लेफ्टिनेंट डॉ. स्नेहलता, फतेहचंद महिला महाविद्यालय हिसार की प्राचार्या डॉ. अनीता सहरावत, डॉ. राजपाल, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. पंडियामेनि शिवम माउंट आबू, डॉ. दिनेश चहल, डॉ.विदुषी शर्मा एकेडमिक काउंसलर इग्नू दिल्ली, डॉ. कृतिका सीबीएल्यु भिवानी, डॉ. एस. शशिकला चैन्नई, डॉ. नेहल डी शाह सूरत, डॉ. अरुणा सिंह दिल्ली, प्रो.विपुला बिश्नोई, डॉ. शंकर राव कोचरेला आंध्रप्रदेश, प्रो. कुमार रेवल के, प्रो.संदीप कुमार शामिल है।
इसी प्रकार डॉ. मनीषा अरविंद कोटगिरी औरंगाबाद, शायमा परवेज नोएडा, डॉ. जितेंद्र बलभीम जलकुटी महाराष्ट्र, रिसर्च स्कॉलर विजेंद्र कौर, डॉ. जी राधिका तमिलनाडु, रेखा शर्मा बुलंदशहर, डॉ. एस. इंदिरानी तमिलनाडु, अंगुकली अये नागालैंड, डॉ. शमीर कुमार पांडेय सुल्तानपुर यूपी, डॉ. विजयश्री, डॉ. राममेहर, मंजू मलिक, डॉ. सुशीला शर्मा रोहतक, प्राची अबसाहेब माने, डॉ. राकेश कुमार अंबाला, डॉ. दीपेश कुमार ठाकुर देहरादून, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. रोहतास व प्रो.मनीषा डी. बंगलुरू को भी एकलव्य अवॉर्ड मिला।

Related posts

रोटरी क्लब हिसार ने अनाथाश्रम व वृद्धाश्रम में जूस के पैकेट वितरित किए

हरियाणा कलस्टर खो खो टुर्नामेंट रविवार से डीपीएस में

सरकार ने बकाया हाउस टैक्स का पूरा ब्याज माफ किया

Jeewan Aadhar Editor Desk