हिसार

लोकतांत्रिक देश का नागरिक होने के नाते मतदान कर अपने कर्तव्य का करें पालन : प्रो. बीआर कम्बोज

एचएयू में मतदाता दिवस आयोजित, कुलपति ने दिलाई शपथ

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कुलपति सचिवालय में अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
कुलपति ने कहा कि हमें लोकतांत्रिक देश का नागरिक होने के नाते परंपराओं की मर्यादा बनाए रखते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इस दौरान स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन गरिमा को बनाए रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा या अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में सरकार बनाने में सबसे बड़ी भूमिका मतदाताओं की होती है। मतदाता अपने बहुमूल्य वोट से दल विशेष को पांच साल के लिए सत्ता में लाते हैं और देश व राज्य के विकास के लिए एक नागरिक होने के अपने कर्तव्य को पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी भारत जैसे सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में मतदान को लेकर लोगों का रुझान कम है। मतदाताओं को वोट के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इसके तहत देश में 18 साल की उम्र के हो चुके युवाओं को पहली बार मतदान करने का मौका मिले, इसके लिए निर्वाचन आयोग मतदाता दिवस के दिन उनकी पहचान कर ऐसे युवाओं को पहचान पत्र सौंप कर वोट देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एसके महत्ता, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा, कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. बलदेव डोगरा, वित्त नियंत्रक नवीन जैन, एसवीसी कपिल अरोड़ा, एसपीएस सुरेंद्र सलूजा सहित विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

तीन दिवसीय किसान मेले से लाभांवित हुए किसान : गोदारा

Jeewan Aadhar Editor Desk

जनता की मांग नहीं तो परिवहन विभाग का निजीकरण क्यों कर रही सरकार : राजबीर दुहन

Jeewan Aadhar Editor Desk

वित्तमंत्री अपने वेतनमान से 51 लड़कियों का करेगें कन्यादान

Jeewan Aadhar Editor Desk