हिसार

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने मॉडल टाउन में आग लगने की घटना की जांच के लिए नगर निगम की संयुक्त आयुक्त को दिए निर्देश

हिसार,
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने शनिवार को मॉडल टाऊन स्थित जयदेव अग्रवाल (आलोक ब्रिक्स कंपनी) के मकान में लगी आग के बाद मौके का जायजा लिया। उन्होंने नगर निगम की संयुक्त आयुक्त बेलिना लोहान को घटना की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने जयदेव अग्रवाल के मकान में लगी आग का निरीक्षण करते हुए नगर निगम की संयुक्त आयुक्त को निर्देश दिए कि वे इस मामले की जांच करें कि 112 नंबर डायल करने के उपरांत कितनी देर पश्चात फायर ब्रिगेड एवं पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि इस तरह की घटनाओं में फायर ब्रिगेड़ तथा संबंधित विभागों द्वारा तत्परता के साथ कार्यवाही करनी चाहिए, ताकि जान-माल के होने वाले नुकसान से बचा जा सके।
इस अवसर पर एसएचओ अनिल कुमार, फायर बिग्रेड स्टेशन अधिकारी दलबीर सिंह, भाजपा पदाधिकारी संजीव रेवड़ी, नरेश सिंगल, भूपेंद्र राघव, सुशील बुडाकिया, ऋषि गोयल, पार्षद नरेंद्र शर्मा, डा. वैभव बिदानी, महेंद्र पानू व विवेक अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Related posts

25 फरवरी 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर बहुतकनीकी के ऑफ-कैंपस इंटरव्यू में 11 विद्यार्थी चयनित

कोरोना वैक्सीनेशन : अभी तक 94 प्रतिशत प्रथम डोज तथा 66 प्रतिशत दूसरी डोज दी गई