हिसार

सैशन के बीच गेस्ट टीचरों का हटाकर विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर लगाया : नरेश गौतम

जाट कॉलेज से हटाए गए गेस्ट टीचरों के धरने का सर्व कर्मचारी संघ ने किया समर्थन

हिसार,
शहर के सीआरएम जाट कॉलेज से हटाए गए गेस्ट टीचरों द्वारा दिए जा धरने का सर्व कर्मचारी संघ ने समर्थन किया है। सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव नरेश गौतम और हिसार ब्लॉक प्रधान सुरेंद्रमान ने धरना स्थल पर पहुंच कर संघ की ओर से धरना का समर्थन किया। उन्होंने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि मामला कोर्ट में होने के बावजूद जिस प्रकार से गेस्ट टीचरों को हटाया गया है, वह पूर्ण रूप से गलत है। उन्होंने कहा कि जब सरकार ने कॉलेज के प्रबंधन को लेकर प्रशासक नियुक्त कर दिया है तो कार्यकारी प्राचार्या को किसी भी गेस्ट टीचर को हटाने का कोई अधिकार नहीं है।
जिला सचिव नरेश गौतम ने कहा कि कॉलेज प्रशासन ने गेस्ट टीचरों के साथ जिस तरह का तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाया है वह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि सबसे चिंतनीय बात यह है कि कॉलेज में चल रहे सैशन के बीच गेस्ट टीचरों का हटाकर कॉलेज में पढऩे वाले विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर लगाने का काम किया गया है। कॉलेज में टीचर ही नहीं हैं तो विद्यार्थियों किस प्रकार से अपनी पढ़ाई कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को तुरंत प्रभाव से कॉलेज से गेस्ट टीचरों के हटाने के मामले में संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करनी चाहिए और सभी को वापस ड्यूटी पर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ कॉलेज के गेस्ट टीचरों के समान काम-समान वेतन के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तहत वेतन मिलना चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने इस मामले को जल्द ही नहीं सुलझाया तो सर्व कर्मचारी संघ जिला की मीटिंग बुलाकर संघर्ष में सक्रिय रूप से शामिल होकर संघर्ष को तेज करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।

Related posts

जन औषधि सप्ताह का आयोजन एक से सात मार्च तक : अनिल कुमार

Jeewan Aadhar Editor Desk

माइनर में बहकर आया महिला का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

बनभौरी धाम ट्रस्ट ने शहर के कई क्षेत्रों में बांटा जरूरतमंदों को राशन