हिसार

प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट को रक्तदान के क्षेत्र में मिलेंगे तीन राज्य सम्मान, राकेश शर्मा को 20 जनवरी को देंगे राज्यपाल सम्मान

हिसार (राजेश्वर बैनीवाल)
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के लिए किये गये रक्तदान के क्षेत्र में सहयोग के लिए स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट व प्रणामी युवा सेवा समिति को पिछले तीन वर्षो के लिए राजकीय सम्मान प्रदान किया जायेगा। स्वामी सदानंद जी के सानिध्य व मार्गदर्शन में चल रहे इस अभियान को राष्ट्रीय संयोजक राकेश शर्मा व सह—संयोजक अनिल बंसल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लगातार रक्तदान शिविरों का आयोजन करके युवाओं को जागरूक करते रहे है। यह सम्मान 20 जनवरी को चंडीगढ़ में राज भवन में महामहिम राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी द्वारा एक राजकीय समारोह में राकेश शर्मा को प्रदान किया जायेगा।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

देश भर में रक्तदान शिविर का करते है आयोजन
राकेश शर्मा ट्रस्ट के अंतर्गत न केवल प्रदेश भर में अपितु देश भर के विभिन्न हिस्सों में ब्लड बैंक की जरुरत के अनुसार शिविरों का आयोजन करते आए है। वे ज्यादा बड़े शिविरों का आयोजन न करके जरुरत के अनुसार छोटे—छोटे शिविरों का आयोजन करके सरकारी अस्पतालों में ब्लड बैंक की रक्त आपूर्ति पूरी करने में लगे रहते है। राकेश शर्मा अब तक 70 से ज्यादा रक्तदान शिविरों का आयोजन करके हजारों यूनिट रक्त ब्लड बैंकों को दे चुके है।

जीवन आधार जनवरी माह की प्रतियोगिता में भाग ले…विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीत सकते है हर माह नकद उपहार के साथ—साथ अन्य कई आकर्षक उपहार..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जागरुकता अभियान
रक्तदान के साथ—साथ राकेश शर्मा महिलाओ में बढ़ती हुई हीमोग्लोबिन की कमी को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाते रहते है। अभी तक वे इस अभियान को 100 से अधिक गांवों में चला चुके है। इसके अलावा हजारों युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक कर चुके है। राकेश शर्मा के रक्तदान शिविरों के योगदान को देखते हुए आदमपुर क्षेत्र में उन्हें ब्लडमेन के रुप पहचाना जाने लगा है।

पार्ट टाइम नौकरी की तलाश है..तो जीवन आधार बिजनेस प्रबंधक बने और 3300 रुपए से लेकर 70 हजार 900 रुपए मासिक की नौकरी पाए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।


हेल्प फॉर यू
राकेश शर्मा ने रक्तदान के लिए छात्र मुकुल बंगा की मदद से एक एंड्राइड एप Help4You भी तैयार की है। इस एप में देशभर के युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा रखा है। एप के माध्यम से देशभर में जहां भी रक्त की आवश्यकता होती है, ब्लड ग्रुप को देखकर अपने क्षेत्र के नजदीकी युवा को रक्तदान के लिए बुलाया जा सकता है। एप में रक्तदाता का नाम, ब्लड ग्रुप, शहर का नाम और मोबाइल नंबर तक दिखाया जाता है।
स्वामी सदानंद ने किया आभार प्रकट
स्वामी सदानंद ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस से रक्तदान अभियान में जुड़े युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। ट्रस्ट की कोशिश रहेगी कि रक्त की कमी से किसी की जान न जाये। गरीब व जरुरतमंदो के साथ—साथ देश के जांबाज सैनिकों के परिवार हेतु भी ट्रस्ट रक्तदान शिविरों का आयोजन करता रहेगा। वहीं राकेश शर्मा ने स्थानीय जिला रेड क्रॉस सोसाइटी का आभार व्यक्त किया।

विभिन्न संस्थाओं ने दी बधाई
राकेश शर्मा को मिलने वाले सम्मान को लेकर आदमपुर क्षेत्र में खुशी का महौल देखने को मिल रहा है। आदमपुर अग्रवाल सभा, तेरापंथ जैन सभा, ब्राह्मण सभा सांझा मंच, आदमपुर जनसेवा समिति, रामचरित मानस प्रचारिणी समिति, श्रीकृष्ण गौशाला सेवा समिति, वनवासी कल्याण समिति सहित कई सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने बधाई दी और प्रणामी संस्था को भविष्य में इसी तरह सहयोग करते रहने का आश्वासन दिया।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

मेयर गौतम सरदाना ने किया बनभौरी धाम ट्रस्ट के स्टोर का निरीक्षण

‘जाटणी खाटू नै चाली…भजन पर झूमे श्रद्धालु

Jeewan Aadhar Editor Desk

देश के खाद्यान भंडारण को समृद्ध बनाने में एचएयू की भूमिका अहम : कुलपति