हिसार

भारत को जीत दिलाने वाले क्रिकेटर रवि बिश्नोई के प्रदर्शन पर बिश्नोई समाज में खुशी

बिश्नोई मंदिर में बांटे लड्डू, पृथ्वी सिंह गिला ने बताया समाज के लिए गौरव की बात

समाज का कोई भी व्यक्ति आगे बढ़े, हमें उसका हौंसला बढ़ाना चाहिए : पृथ्वी सिंह गिला

हिसार,
भारत व वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी—20 मैच में भारत को जीत दिलाने वाले क्रिकेटर रवि बिश्नोई के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बिश्नोई समाज ने खुशी जताई है। रवि के ऐतिहासिक प्रदर्शन की सराहना करते हुए बिश्नोई समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने हिसार के बिश्नोई मंदिर में लड्डू बांटकर खुशी जताई।
हिसार बिश्नोई मंदिर में नवनिर्वाचित प्रधान जगदीश चन्द्र कड़वासरा व अन्य पदाधिकारियों के पदभार ग्रहण अवसर पर एकत्रित हुए समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने क्रिकेटर रवि बिश्नोई के प्रदर्शन की सराहना की। रिटायर्ड जेडएमईओ पृथ्वी सिंह गिला इस मौके पर लड्डू लेकर पहुंचे। उन्होंने मौके पर उपस्थित कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई को लड्डू खिलाकर बधाई दी और रवि रवि बिश्नोई के प्रदर्शन का जिक्र किया। समाज के युवा खिलाड़ी के प्रदर्शन पर पृथ्वी सिंह गिला का लड्डू बांटने का अंदाज देखकर कुलदीप बिश्नोई भी उनकी प्रशंसा किये बिना नही रह सके।
इस मौके पर पृथ्वी सिंह गिला ने कहा कि समाज का कोई भी युवा, कोई व्यक्ति, छात्र, छात्रा या अन्य कोई किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ता है तो यह खुशी की बात है। हम सबको उनका सम्मान करके हौंसला बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रवि बिश्नोई के प्रदर्शन से समाज में खुशी की लहर है वहीं उन्हें इसकी व्यक्तिगत खुशी है। मंदिर के कार्यक्रम के पश्चात पृथ्वी सिंह गिला ने कई अन्य स्थानों पर भी लड्डू बांटे और क्रिकेटर रवि बिश्नोई के प्रदर्शन का जिक्र किया और कहा कि इस मैच में रवि बिश्नोई को मैन आफ द मैच दिया गया है।

Related posts

रामपाल की पेशी के बिना भी उमड़ने लगी समर्थकों की भीड़

Jeewan Aadhar Editor Desk

जर्जर हो चुके एचटीएम रोड की तुरंत मुरम्मत करवाने की मांग

Jeewan Aadhar Editor Desk

मोर्निंग स्टार स्कूल में बच्चों के लिए योग शिविर का आयोजन