हिसार

राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन 22 को : कमलदत्त शर्मा

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय की ओर से 22 फरवरी को राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस उपलक्ष्य में गणित एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा महाविद्यालय में कृषि अनुसंधान में गणित विज्ञान का योगदान विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. कमलदत्त शर्मा ने बताया कि हरियाणा राज्य विज्ञान, नवाचार और प्रौद्योगिकी परिषद के सहयोग से किए जा रहे इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज मुख्य अतिथि होंगे। यह दिवस महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी की 134वी जयंती के रूप में मनाया जा रहा है। इसी संदर्भ में गत 21 जनवरी व 17 फरवरी को प्रश्नोत्तरी, सुडोको व पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया था जिनमें हरियाणा प्रदेश के विभिन्न स्कूलों, कालेजों व विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। उपरोक्त कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे।

Related posts

तलवंडी राणा में फिरनी के मकानों को लाल डोरे में माना जाए : ओमप्रकाश कोहली

Jeewan Aadhar Editor Desk

माता-पिता व गुरुओं के सम्मान से मनुष्य को मिलता हर जगह सम्मान : रेखा बहन

Jeewan Aadhar Editor Desk

डा. चन्द्रा के झटके से मुरझाने लगा कमल, सरदाना को उल्टा पड़ा दांव, अब डेमेज कंट्रोल का प्रयास

Jeewan Aadhar Editor Desk