हिसार

राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन 22 को : कमलदत्त शर्मा

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय की ओर से 22 फरवरी को राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस उपलक्ष्य में गणित एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा महाविद्यालय में कृषि अनुसंधान में गणित विज्ञान का योगदान विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. कमलदत्त शर्मा ने बताया कि हरियाणा राज्य विज्ञान, नवाचार और प्रौद्योगिकी परिषद के सहयोग से किए जा रहे इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज मुख्य अतिथि होंगे। यह दिवस महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी की 134वी जयंती के रूप में मनाया जा रहा है। इसी संदर्भ में गत 21 जनवरी व 17 फरवरी को प्रश्नोत्तरी, सुडोको व पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया था जिनमें हरियाणा प्रदेश के विभिन्न स्कूलों, कालेजों व विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। उपरोक्त कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे।

Related posts

कुत्ते की सीएम से अपील वाले पंपलेट दिए ईओ को

संशोधित व नवीनत्तम जानकारियों के साथ 40 वर्षों बाद प्रकाशित होगा हिसार जिले का गजेटियर : डीसी

हरियाणा में लव जिहाद व धर्म परिवर्तन के बढ़ते मलों के खिलाफ इस्लामिक जिहाद का पुतला फूंका