हिसार

आर्थिक, सामाजिक व शरीर को नुकसान पहुंचाता नशा : नैन

खासा महाजन गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

सू की टीम प्रथम व अग्रोहा की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया

हिसार,
नेहरू युवा केंद्र हिसार के तत्वाधान में युवा स्पोर्ट्स क्लब खासा महाजन की ओर से शहीद भगत सिंह सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें धांसू की टीम प्रथम रही जबकि अग्रोहा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसमें 48 टीमों ने भाग लिया।
समापन समारोह में अग्रोहा के समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी कुलवीर सिंह नैन ने शिरकत की। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशा शरीर के साथ साथ सामाजिक व आर्थिक रूप से भी व्यक्ति को खत्म कर देता है। उन्होंने पौधरोपण, जल संरक्षण स्वस्थ अभियान व समय समय पर ग्रामीण खेलों का आयोजन करवाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। सरपंच सुरेंद्र कालिया ने कहा कि खेलों से आपस में भाईचारा बढ़ता है और इससे सभ्य समाज का निर्माण होता है।
इस अवसर पर क्लब के प्रधान मुल्क राज, विकास, सोनू, श्यामलाल जोगेंद्र, कुलदीप, सुरेंद्र, धर्मपाल, बलवान फगेरिया, सरोज वाला, अग्रोहा सरपंच बलबीर, नरेंद्र, सत्यम, श्रीकांत, बिंदर, स्टेट यूथ अवार्डी अमित कथूरिया उपस्थित रहे।

Related posts

सुपर कम्प्यूटर की तरह देश को सुपर गाय की जरुरत: डा. विजय भटकर

स्वास्थ्य विभाग हुआ असंवेदनशील, एंबुलैंस न मिलने पर जच्चा ने दिया मृत बच्चे को जन्म

विमुक्त घुमंतू जातियों को वंचित एस.सी. की सूची में शामिल किया जाए : अजमेर नायक