हिसार

व्यवसायिक विकास कार्यक्रम के सातवें दिन खेल प्रतियोगिता आयोजित

हिसार,
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के मानव संसाधन विकास केंद्र द्वारा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के सहयोग से गैर शिक्षक कर्मियों के लिए चलाये रहे द्वि-साप्ताहिक व्यवसायिक विकास कार्यक्रम (प्रोफेशनल डेवल्पमेंट प्रोग्राम) के सातवें दिन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता में महिला व पुरूष वर्ग के लिए 100 मीटर दौड़, दो किलोमीटर पैदल चाल, लंबी छलांग व क्रिकेट मैच शामिल किए गए।
ार्यक्रम संयोजक व खेल निदेशक डॉ. शशि भूषण लूथरा ने बताया की 100 मीटर महिला दौड़ प्रतियोगिता में कोमल ने प्रथम, दीपक रानी व गीता ने द्वितीय और मनजीत बलौदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग की दो किलोमीटर पैदल चाल महिला प्रतियोगिता में कोमल ने पहला, मंजीत व दीपक रानी ने दूसरा व प्रियंका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग की लंबी छलांग प्रतियोगिता में मंजीत बलौदा ने पहला स्थान प्राप्त किया। दीपक रानी व सुनीता ने दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरूष वर्ग की 50 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में संजय धीमान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरिओम ने द्वितीय व सतीश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सुदर्शन पहले, बलराम दूसरे व संजय भारद्वाज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 45 से कम आयुवर्ग की 100 मीटर दौड़ में साहिल प्रथम, मुकेश तंवर द्वितीय व राजकुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरूष वर्ग में दो किलोमीटर पैदल चाल प्रतियोगिता में कमलदीप नैन ने पहला, संजय धीमान ने दूसरा तथा राज कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लंबी छलांग प्रतियोगिता में 50 वर्ष से कम आयुवर्ग में मुकेश तंवर ने पहला स्थान प्राप्त किया। साहिल पुंडीर ने दूसरा तथा राजकुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 50 से अधिक आयुवर्ग में हरिओम पहले व संजय धीमान दूसरे स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में भाग ले रहे प्रतिभागियों की दो टीम यूटीडी-ए व यूटीडी-बी तैयार कर क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया। यूटीडी-ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 65 रन का टारगेट दिया। यूटीडी-बी की टीम ने एक विकेट गवाकर पांच ओवर में 66 रन बनाए। टीम के बल्लेबाज सुधीर ने 34 रन बनाकर नॉटआउट रहे। राजेश ने तीन ओवर में चार विकेट हासिल किए। यूटीडी-बी टीम के गेंदबाज पवन यादव ने पहले ओवर में दो तथा दूसरे ओवर में 3 विकेट लेकर मैन ऑफ दी मैच रहे। उन्होंने बताया कि ये प्रतियोगिताएं पूर्व एथलेटिक कोच ओ. पी. भादू, क्रिकेट कोच डॉ. बलजीत गिरधर व बृजलाल, सहायक के नेतृत्व में आयोजित की गई।

Related posts

आदमपुर : परिवार सोता रहा चोरों ने 54 हजार की नगदी पर किया हाथ साफ

लगभग डेढ करोड़ की पुुरानी करंसी सहित तीन गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk

जारों लोग बने सैन्य शौर्य के गवाह..उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने भी किया सैन्य प्रदर्शनी का अवलोकन