हिसार

लोंगेवाला तक जायेंगे हिसार के साइक्लिस्ट्स

हिसार,
देशभर में चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हिसार रोडीज के साइक्लिस्ट्स हिसार से राजस्थान के लोंगेवाला तक 750 किलोमीटर की यात्रा पर जा रहे हैं। ये यात्रा 26 फरवरी शनिवार को सुबह 6 बजे शुरू होगी। इस यात्रा में हिसार रोडीज के 6 साइक्लिस्ट्स शामिल रहेंगे और यात्रा विद्युत नगर के सामने से शुरू होगी।
इस साइकिल यात्रा में डा. अरुण अग्रवाल, मनोज, यशपाल, चंद्रपाल, विजय व राजेन्द्र शामिल होंगे। डा. अरुण ने बताया कि उनका उद्देश्य आजादी का अमृत महोत्सव मनाना है और साथ ही जनता को प्लास्टि का प्रयोग नहीं करने का संदेश देना है। पर्यावरण सुरक्षा के लिए वो आम जनता से इस यात्रा के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने के लिए आह्वान करेंगे। उनकी यात्रा सरदारशहर, बीकानेर, फलौदी, जैसलमेर होते हुए लोंगेवाला पहुंचेगी और फिर वहां से वापिस हिसार के लिए चलेगी। ये यात्रा पांच दिन में पूरी होगी।

Related posts

भोले की जयकारों के बीच शिव परिवार की स्थापना

बलवान सिंह कालीरावणा लगातार 8वीं बार सर्वसम्मति से प्रधान चुने गए

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना केस मिलने पर बीएसएफ कैंप कंटेनमेंट जोन जबकि ढंढूर व दुर्जनपुर बफर जोन घोषित