हिसार

कोरोना के चलते ब्लड बैंक में रक्त की कमी खली, किया रक्तदान

अग्रोहा,
कोरोना वायरस हर तरफ से समाज पर प्रहार कर रहा है लेकिन सामाजिक संस्थाएं इस संकट की घड़ी में सहयोग कर रही है। रक्तदान सेवा समिति व पतंजलि योग समिति अग्रोहा लगातार युवाओं से सम्पर्क करके युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित कर रही है। युवा परमजीत जाखड़ ने बताया कि महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में लॉकडाऊन की वजह से रक्तदान शिविर का आयोजन नहीं हो पाने के कारण ब्लड बैंक में रक्त की कमी आ रही है। विभिन्न गांव से युवा साथी इस कार्य में साथ दे रहे है। पतंजलि योग समिति अग्रोहा के कार्यकर्ता गौपुत्र सुनील क्रांतिकारी ने बताया कि हमारे पास फोन आया कि एक मरीज का ऑपरेशन होना है इसलिए बी नेगेटिव या ओ नेगेटिव ग्रुप की आवश्यकता है। सोशल मीडिया के माध्यम से एक ही समय में कुलेरी से संजय मेव व कनोह से दीपक व देवीलाल रक्तदान करने के लिए मेडिकल कॉलेज में पहुंचे। ब्लड बैंक प्रमुख डॉक्टर रिचा नैन भी लगातार सोशल टीमों से सम्पर्क बनाकर रक्तदान के लिए उत्साहित कर रही है। उनका कहना है कि हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि अधिक अधिक रक्तदान करने के लिए युवा आते रहे ताकि ब्लड बैंक कमी ना आए और किसी जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल सके।

Related posts

26 जनवरी 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

एडवाइजरी कमेटी की बैठक में किसानों ने मांगा नहरी पानी

खसरा—रुबैला टीकाकरण अभियान आरंभ, बच्चों को इंजेक्शन के बाद करवाई गई जॉयफुल एक्टिविटी